Weather Update: बारिश के साथ हुई दिल्ली-NCR की सुबह, उत्तर भारत में कहां-कैसा रहेगा मौसम, जानें नया अपडेट
Today Weather: मंगलवार (4 अप्रैल) को सुबह तड़के दिल्ली-एनसीआर और इससे सटे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज हुई है.
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज मंगलवार (4 अप्रैल) की सुबह अचानक से बदल गया. शहरवासियों के दिन की शुरुआत बेमौसम बारिश के साथ हुई है. तेज हवा के साथ कई इलाकों में झमाझम बरसात हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले दो घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. बारिश के चलते तापमान नीचे आया है.
मंगलवार की सुबह दिल्ली के साथ ही इससे सटे नोएडा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद और दादरी में भी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया था.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान हुआ सही
आईएमडी ने कहा था, पूरी दिल्ली और एनसीआर, गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ भारी बारिश के आसार हैं. साथ ही अगले दो घंटे के दौरान किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, जहांगीराबाद, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, मथुरा सहित पश्चिमी यूपी के शहरों में बारिश की संभावना जताई थी.
दिन भर रहेंगे बादल
राजधानी में आज दिन भर बादल छाए रह सकते हैं. बुधवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है जो अगले 4-5 दिनों तक बना रहेगा. हालांकि, इस दौरान तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं होने का अनुमान है और यह सिर्फ दो से तीन डिग्री ही ऊपर जा सकता है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई राज्यों में वायु दबाव बनेगा जिसके चलते अगले 4 अप्रैल को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार से मौसम के शुष्क होने का अनुमान है.
उत्तर पश्चिमी भारत के साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. दक्षिण में आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें