Weather Update Today: कहीं आफत तो कहीं राहत! मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर रेड अलर्ट, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम, जानें
IMD Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं मध्य प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है.
Weather Update Today: देशभर के कई राज्यों में बारिश के बाद इस वक्त मौसम खुशनुमा बना हुआ है. कुछ राज्य ऐसे भी है जहां बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश के बाद राज्य में हालात बेकाबू हो गए हैं. गुजरात में मौसम विभाग ने 18 सितंबर को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 19 सितंबर को भी राज्य में भारी बारिश की संभावना है जिसके चलते लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (18 सितंबर) को दिन भर बादल छाए रहने और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. अगर तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तराखंड, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में आज यानी 18 सितंबर को तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
एमपी और गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में जोरदार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. उज्जैन में क्षिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ा हुआ है. इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुसने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही एमपी और गुजरात में भी आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में भी बारिश के बाद मौसम के मिजाज बदले हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 18 सितंबर को नॉर्थ यूपी में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा उत्तराखंड, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय में 21 सितंबर तक भारी बरसात होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:-