Weather Update: उत्तर से लेकर दक्षिण तक मौसम का मिजाज बदल रहा है. एक तरफ जहां उत्तर भारत में हल्की-हल्की ठंड का एहसास होने लगा है तो वहीं दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. मैदानी इलाकों में तापमान गिर रहा है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. उत्तर भारत में बारिश का दौर खत्म हो गया लेकिन दक्षिण भारत में ये सिलसिला अभी भी जारी है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के संकेत दिए हैं.
मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में अगले 5 दिनों तक जोरदार बारिश होगी. वहीं, मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, बुधवार 2 नवंबर 2022 को आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की गई है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश की भी संभावना है.
यूपी समेत बाकी राज्यों में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अब सुबह और शाम को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका तट पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से तमिलनाडु और केरल होते हुए दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. यही वजह है कि दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है.
दिल्ली में धुंध और धुएं की परत छाई
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है. उम्मीद से कम धीमी हवाएं चलने और पंजाब में पराली जलाए जाने के मामले बढ़ने के बीच वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में आ जाने के कारण दिल्ली में मंगलवार को धुंध और धुएं की परत छाई रही. दिल्ली में 24 घंटे का एक्यूआई 424 दर्ज किया गया. दिल्ली की हवा अभी और जहरीली होने का अनुमान है, क्योंकि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक विश्लेषण के अनुसार, जब एक नवंबर से 15 नवंबर के बीच पराली जलाए जाने की घटनाएं चरम पर होती हैं, तब राजधानी में लोग सबसे खराब हवा में सांस लेते हैं.
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि देश के अधिकांश इलाकों में नवंबर के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Weather Updates: बिहार में अभी गुलाबी ठंड, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहने वाला है मौसम, IMD का पूर्वानुमान देखें