IMD Weather Update: देश के उत्तरी राज्यों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में घना कोहरा (Dense Fog) भी पड़ रहा है जिससे यातायात पर भी असर पड़ रहा है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. जिससे ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस कड़ाके की ठंड से जल्द राहत नहीं मिलने वाली. 


मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 13 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में काफी व्यापक वर्षा/बर्फबारी और आस-पास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और ठंडे दिन की स्थिति जारी रहेगी. 


इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना


आईएमडी ने कहा कि 11-13 जनवरी के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की/मध्यम व्यापक से व्यापक बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. 11 और 12 को उत्तराखंड में छिटपुट बारिश/बर्फबारी और 13 जनवरी को छिटपुट हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है. 11 जनवरी को कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी की भी संभावना है. 


कैसा रहेगा तापमान?


मौसम विभाग के मुताबिक, 12 तारीख की सुबह तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 14 से 16 जनवरी के दौरान 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. 


अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है. 


इन राज्यों में जारी रहेगी शीतलहर


15 और 16 जनवरी, 2023 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति बने रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार में 11-13 जनवरी 2023 को कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें- 


Coronavirus: विदेश से आए कितने लोग ओमिक्रोन के नए सब-वेरिएंट से हुए हैं संक्रमित? स्वास्थ्य मंत्री ने दिया अपडेट