IMD Weather Update: देश के उत्तरी राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. मैदानी इलाकों में जहां शीतलहर (Cold Wave) के साथ-साथ घना कोहरा पड़ रहा है तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 जनवरी को हल्की/मध्यम बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना है.  


मौसम विभाग ने बुधवार (18 जनवरी) को कहा कि 19 और 20 को पंजाब और हरियाणा में और 19 जनवरी को राजस्थान में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 23 से 25 तारीख के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 23 व 24 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. 


इन इलाकों में जारी रहेगी शीतलहर


मौसम विभाग के अनुसार, 19 तारीख को उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि इसके बाद शीतलहर की स्थिति में कमी आएगी. 


हिमाचल में 19 जनवरी को कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जबकि 18-20 के दौरान उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार, 18-21 जनवरी के दौरान ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 


कैसा रहेगा तापमान?


विभाग ने कहा कि 19 और 20 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद अगले 3 दिनों तक कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. मध्य प्रदेश में 19 तारीख की सुबह तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. 


इसके अलावा 20 तारीख तक गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों के तापमान में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें- 


सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवोवैक्स को ‘हीट्रोलोगस बूस्टर’ डोज के तौर पर शामिल करने की मांग की, जानें क्या होता है ये?