India Weather Forecast Tomorrow: उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में शीत लहर की स्थिति रहने की भविष्यवाणी की है. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में लोग अब अलाव का सहारा लेते हुए भी नजर आ रहे हैं. दफ्तर जाने वाले लोग कपड़ों की तीन-चार लेयर पहन रहे हैं और उसमें भी ठंड नहीं रुक रही है. चलिए अब आपको मंगलवार (27 दिसंबर) के मौसम की जानकारी देते हैं. 


कल कैसा होगा मौसम?


IMD के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे तापमान तेजी से और नीचे जा सकता है.


न्यूनतम तापमान को लेकर चेतावनी


मंगलवार को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.


कोल्ड वेव की चेतावनी


अगले 3 दिनों के दौरान उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीत लहर/गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहेगी. वहीं हिमाचल में अगले दो दिन तक कोल्ड वेव की संभावना है.


पंजाब, हरियाणा, UP और दिल्ली में तापमान क्या रहेगा?


पंजाब में मंगलवार को कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. राज्य में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा और दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. पंजाब के साथ लगते हरियाणा में भी कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.


हरियाणा के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं राज्य में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान दिन में 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रहेगा.


कहां होगी बारिश?


चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुष्क सप्ताह और शांत वर्षा गतिविधि देखने के बाद चेन्नई और राज्य के अन्य क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. कई जिलों में बारिश के कारण कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसी के साथ, लक्षद्वीप और दक्षिण तटीय तमिलनाडु और दक्षिण केरल में भारी बारिश हो सकती है. 


पिछले 24 घंटों में मौसम कैसा रहा?


पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सोमवार की सुबह, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया.


वहीं हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कोहरे की परत देखी गई. जम्मू कश्मीर, असम और मेघालय में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही.


ये भी पढ़ें- Covid-19: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने टॉप-100 डॉक्टरों के साथ की बैठक, बोले- दुनिया में बढ़ रहे कोरोना केस इसलिए...