Weather Forecast LIVE Updates : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बढ़ी ठंड, उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का अलर्ट
लद्दाख में लगातार कई दिन से हो रही बर्फबारी ने तापमान को माइनस 19 डिग्री पर पहुंचा दिया है, तो मैदान पर कोहरे और बारिश ने मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. दिल्ली NCR में आज सुबह से बारिश हो रही है अगले कुछ दिन में मौसम विभाग ने और बारिश का अनुमान जताया है.
कश्मीर और लद्दाख में रविवार सुबह से ही मध्यम से भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं जम्मू संभाग को बारिश ने तरबतर कर दिया है.मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को घाटी के विभिन्न क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी होने अनुमान लगाया है. बर्फबारी के कारण राजमार्ग के जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फ जम गई है, जिससे श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. हालांकि रात में आसमान में बादल छाए रहने से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के मुताबिक उत्तराखंड में आज से तीन दिनों तक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. 5 जनवरी को भारी बर्फबारी हो सकती है. विभाग ने सैलैनियों से अलर्ट रहने की अपील की है क्योंकि बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में काफी इजाफा हो गया है.
मौसम विभाग के पूवार्नुमान केंद्र के मुताबिक सर्दी की मार राज्य में बरकरार रहेगी. पांच जनवरी तक बारिश के आसार हैं. दोपहर में बादलों की लुकाछिपी बनी रहेगी और दिन में तापमान दो से तीन डिग्री तक कम हो सकता है. न्यूनतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा बादलों के छाने के बाद हो सकता है.
श्रीनगर में कड़ाके की ठंड के चलते सभी नदी नाले जम चुके हैं. लोगों के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है. करगिल और लेह में पारा माइनस 20 डिग्री के करीब पहुंच गया है. हिमाचल के लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा और किन्नौर में पिछले 24 घंटे में भारी बर्फाबारी हुई है. लाहौल स्पीति में बर्फबारी से पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जानकारी के मुताबिक 500 गाड़ियां बर्फ में फंसी हुई हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. पांच दिनों तक लगातार पारा माइनस में रहा. मौसम विभाग ने आने वाले तीन चार दिनों में बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई है. पंजाब और हरियाणा में शनिवार को भी मौसम सर्द बना रहा, हरियाणा के हिसार में तापमान गिरकर दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दोनों ही राज्यों के कई हिस्सों में रातभर बारिश हुई. चंडीगढ़ में 0.6 मिमी, अंबाला में दो मिमी, करनाल में 2.8 मिमी, सिरसा में 0.6 मिमी, लुधियाना में 0.4 मिमी, पटियाला में 0.4 मिमी और हलवाड़ा में पांच मिमी बरसात हुई.
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तेज बारिश का अनुमान जताया है.मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 3, 4 और 5 जनवरी को भारी बारिश होगी और ओले भी गिरेंगे. कल परसों यानी 4-5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब में भारी बारिश होगी और ओले भी गिरेंगे जिससे सर्दी औऱ बढ़ सकती है.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को अधिकतर भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य से नीचे 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली-एनसीआर आज भी बारिश से सराबोर है. बारिश के चलते ठंड में इजाफा होगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हिस्सों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई जबकि बादल छाये रहने के चलते न्यूनतम तापमान बढ़कर सात डिग्री सेल्सियस हो गया. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी.
राजधानी दिल्ली के सफदरजंग में ‘‘मध्यम’’ स्तर के कोहरे के चलते दृश्यता घटकर 201 मीटर रह गई.
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत पर शुरू हो गया है. पालम में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. रिज, आयानगर और लोधी रोड में बूंदाबांदी हुई है.’’
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बर्फबारी को लेकर मौसम का 'येलो अलर्ट' जारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बर्फबारी को लेकर मौसम का 'येलो अलर्ट' जारी किया है. शिमला के मौसम केद्र ने तीन से पांच जनवरी और आठ जनवरी को राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश जबकि मध्यम एवं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश एवं बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.
साथ ही मौसम केंद्र ने पांच जनवरी के लिए मध्यम एवं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर 'येलो' मौसम चेतावनी जारी की है जबकि तीन से पांच जनवरी के बीच मैदानी एवं निचले पर्वतीय क्षेत्रों में आंधी और बिजली चमकने की चेतावनी दी है.
उल्लेखनीय है कि मौसम की 'गंभीरता' के अनुसार रंगों के जरिए चेतावनी जारी की जाती है, जिनमें 'येलो' सबसे कम खतरनाक की श्रेणी में आती है.
शिमला के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के ऊंचे इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है जबकि कुछ भागों में हल्की बारिश भी हुई. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में अधिकमत तापमान में छह से सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है. सिंह ने बताया कि मनाली, कुफरी और डल्होजी में अधिकतम तापमान क्रमश: 1.4, 2.6 और 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश के अनेक इलाके जबरदस्त ठंड और शीतलहर की चपेट में
उत्तर प्रदेश के अनेक इलाके पिछले 24 घंटों के दौरान जबरदस्त ठंड और शीतलहर की चपेट में रहे. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जबर्दस्त शीतलहर चली और कई क्षेत्र घने कोहरे के प्रभाव में रहे.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इलाहाबाद में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सुल्तानपुर में 5.2, बांदा में 5.0, बाराबंकी में 4.0 और मुज़फ़्फरनगर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बरेली सबसे ठंडा स्थान रहा
राज्य में बरेली सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा 3.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन जनवरी तक अलग-अलग स्थानों पर बिजली और गरज के साथ बारिश की संभावना है जबकि चार और पांच जनवरी को घने कोहरे का प्रभाव रह सकता है.
पंजाब और हरियाणा में मौसम सर्द
पंजाब और हरियाणा में शनिवार को भी मौसम सर्द बना रहा, हरियाणा के हिसार में तापमान गिरकर दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दोनों ही राज्यों के कई हिस्सों में रातभर बारिश हुई.
चंडीगढ़ में 0.6 मिमी, अंबाला में दो मिमी, करनाल में 2.8 मिमी, सिरसा में 0.6 मिमी, लुधियाना में 0.4 मिमी, पटियाला में 0.4 मिमी और हलवाड़ा में पांच मिमी बरसात हुई.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिसार में तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम, दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब के अमृतसर में तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Weather News: Ladakh में बर्फबारी, Delhi-NCR में बारिश
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -