Weather Update: आज यूपी-बिहार के इन इलाकों में होगी बारिश, जानिए कहां तक पहुंच चुका है मानसून
मॉनसून के आगे बढ़ने का क्रम 26 जून और 30 जून के बीच धीरे-धीरे मजबूत होने की उम्मीद है. इस दौरान वह उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंचेगा.
Weather Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर में मानसून अभी अलीगढ़, मेरठ, बाड़मेर, अंबाला, अमृतसर से होकर गुजर रहा है. अगले 5 दिनों के दौरान असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले कुछ घंटे तक छिटपुट बारिश हो सकती है.
दिल्ली में अभी दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने दस्तक नहीं दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मानसूनी हवाओं के 27 जून तक राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के बचे हुए हिस्सों में दक्षिण पश्चिमी मानसून देर से पहुंचेगा क्योंकि हवा के रुख से बारिश की कोई संभावना नहीं दिखती.
♦ Under the influence of strengthening of moist southwesterly winds; fairly widespread to widespread rainfall with isolated heavy rainfall very likely over Assam, Meghalaya, Tripura, Mizoram and West Bengal & Sikkim during next 5 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 21, 2021
पश्चिमी हवाओं का असर मानसून पर 23 जून तक बना रह सकता है और इसलिए राजस्थान, पंजाब के शेष हिस्से, हरियाणा और दिल्ली में इस दौरान मानसून नहीं पहुंचने के आसार है. मानसून के आगे बढ़ने का क्रम 26 जून और 30 जून के बीच धीरे-धीरे मजबूत होने की उम्मीद है और इस दौरान वह उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंचेगा. स्काईमेट वेदर का कहना है कि दिल्ली में अपने तय समय पर ही 27 जून के आसपास मानसून की बारिश होने का अनुमान है.
पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के अनुसार अब तक 52 गांवों के 45061 निवासी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों की मदद से 1154 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मंगलवार को राज्यभर में हल्की बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग ने पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सारण जिलों सहित 27 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है. बिजली गिरने के साथ हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे के बीच रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-
राजधानी दिल्ली के लोगों को मॉनसून के लिए अभी करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार
WTC 2021 Final: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विलेन बनी बारिश, अब तक इतने ओवर हो चुके हैं बर्बाद