नई दिल्लीः आज का मौसम पूर्वानुमान देखें तो दक्षिणी तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में मूसलाधार वर्षा जारी रहने के आसार हैं. तमिलनाडु के बाकी हिस्सों और दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.


दक्षिणी कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. जबकि उत्तर भारत समेत देश के शेष राज्यों में मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ बना रहेगा.


हिमाचल प्रदेश में हिमपात, उत्तर भारत के कई राज्यों और दिल्ली में पारा गिरा
हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में मंगलवार को हिमपात हुआ और हरियाणा, पंजाब और दिल्ली समेत उत्तर भारत के अनेक स्थानों पर पारा गिर गया. मौसम विभाग ने इस सप्ताह तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक क्रमिक गिरावट का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में कहा कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हुई.


हिमाचल के मनाली में शून्य से नीचे गया पारा
हिमाचल के मनाली में तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. एक दिन पहले ही राज्य के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई थी. वहीं केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.


उत्तराखंड के मौसम का हाल
उत्तराखंड में सोमवार को भारी हिमपात हुआ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में फंस गये. राजधानी देहरादून में तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


दिल्ली में भी कम हुआ तापमान
आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो सोमवार के तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया


राजस्थान के माउंड आबू में टेंप्रेचर पहुंचा 4 डिग्री पर
मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को आसमान साफ रहेगा और सुबह थोड़ी धुंध रह सकती है. न्यूतनम तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है. आईएमडी ने हिमपात संबंधी ब्योरे में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बर्फबारी/ बारिश हुई है.’’ राजस्थान में एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू मंगलवार को चार डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा.


मौसम विभाग के अनुसार, श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13, बीकानेर में 13.2, चूरू में 13.5, पाली में 14, बाड़मेर में 15.8 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 16.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.


अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहने और आगामी 2—3 दिनों में रात के तापमान में गिरावट होने का अनुमान जताया है.


ये भी पढ़ें


बीजेपी नेता सी टी रवि की मांग- JNU का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा जाए





कोरोना का कहर: आज से दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का होगा रैंडम कोविड टेस्ट