नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाको में मंगलवार से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. इस बारिश से दिल्ली-एनसीआर का तापमान काफी गिर गया है. वहीं, दिल्ली आने वाली इक्कीस ट्रेनें विलंब से चल रही है। रेलवे के मुताबिक कोहरे और ठंड की वजह से ट्रेनें एक से सवा छह घंटे तक लेट हैं. बारिश और कोहरे ने कई इलाकों में गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.


कौन-कौनसी रेल देरी से चल रही हैं?


रेलवे के मुताबिक, मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस सबसे अधिक 6.15 घंटे विलंब से दिल्ली पहुंच रही है. जबकि गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस और अवध-असम एक्सप्रेस एक-एक घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं. अन्य रेल गाड़ियों में कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस सवा दो घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे, डिब्रुगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4.30 घंटे, भुनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस तीन घन्टे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे और भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.


उत्तर भारत में बारिश से पारा लुढका


वहीं, देश के उत्तरी भाग में विभिन्न जगहों पर बुधवार को बेमौसम बारिश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र में तापमान में गिरावट आयी है. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाके में रूक-रूक कर बारिश होने से कई जगहों पर सड़कों पर यातायात पर असर पड़ा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


PHOTOS: हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, लेकिन पर्यटक खुश


हिमाचल में भारी बर्फबारी


पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र शिमला, मनाली, कुफरी और डलहौजी सहित हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर बर्फबारी हुई. बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक भी उमड़ पड़े हैं. हालांकि, कई जगहों पर रास्ता बंद हो गया। केलांग में पारा शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.


कश्मीर का हाल


श्रीनगर में शून्य से 0.4 नीचे तापमान दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग में शून्य से 7.6 डिग्री नीचे न्यूनतम तापमान रहा. रामबन जिले में भारी हिमपात और भूस्खलन के कारण पिछले दो दिन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बुधवार दोपहर फंसे हुए वाहनों के लिए खोल दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि दृश्यता में कमी के चलते रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकाप्टर सेवा दूसरे दिन भी बाधित रही.


उत्तर प्रदेश का हाल


बादल छाने, बूंदाबांदी व ठंडी हवाएं चलने के कारण राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बुधवार को एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया. राज्य के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवाएं चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तड़के शुरु हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है। साथ ही तेज चल रही हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलसुबह से रुक-रुककर बारिश का क्रम जारी रहा.


पंजाब और हरियाणा का हाल


पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई जबकि क्षेत्र के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. दोनों ही राज्यों के कई स्थानों पर पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब में अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में क्रमश: न्यूनतम तापमान 7, 10.1 और 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


ओडिशा-बंगाल का हाल


ओडिशा के विभिन्न हिस्से में अगले तीन दिनों में बारिश का अनुमान है. ऐसे में राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को खड़ी फसल को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. पश्चिम बंगाल में कलिमपोंग तीन डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. मध्यप्रदेश के उत्तरपश्चिमी हिस्से में चक्रवाती प्रवाह के कारण शुक्रवार सुबह तक अधिकतर जिलों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है.


यह भी पढ़ें-

JNU हिंसा: कैंपस के छात्र और शिक्षक संघ का मार्च आज, फीस बढ़ोतरी वापस लेने और VC को हटाने की मांग


निर्भया कांड : तिहाड़ ने यूपी जेल मुख्यालय को दोबारा चिट्ठी भेजी, पहली पसंद 'पवन जल्लाद'

केजरीवाल ने मनोज तिवारी को दी चुनौती, कहा- BJP शासित राज्यों में दें फ्री बिजली-पानी

BJP ने उठाया सवाल, कहा- दीपिका निर्भया की मां से मिलने क्यों नहीं गईं