नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश बारिश जारी रहने की संभावना है. हिमाचल और उत्तराखंड में धर्मशाला, चंबा, देहारादून, टिहरी सहित कुछ शहरों में लैंडस्लाइड और मडस्लाइड जैसी घटनाओं का अंदेशा भी है. नार्थवेस्ट प्लेंस के राज्यों में भी बारिश बढ़ने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, नार्थ राजस्थान, दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.


उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश


लुधियाना, अंबाला, करनाल, दिल्ली, चंडीगढ़, सहित कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है. बारिश के कारण तापमान में नीचे आएगा जिससे न सिर्फ तेज़ गर्मी कम होगी बल्कि मौसम सुहावना हो सकता है. उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश हो रही है. मेरठ, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद सहित राज्य के कई स्थानों पर मध्यम से भारी मॉनसूनी बौछारें गिर सकती हैं.


सेंट्रल इंडिया में कई जगह भीषण बारिश


उत्तर प्रदेश के वेस्ट और सेंट्रल भागों में बारिश ज़ोर अधिक होगा. बिहार में हल्की बारिश के आसार हैं जबकि झारखंड में डाल्टनगंज, रांची, जमशेदपुर, बोकारो और अन्य शहरों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. सेंट्रल इंडिया में कई जगह भीषण बारिश हो रही है.


मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश


अनुमान है कि मध्य प्रदेश में भोपाल, गुना, ग्वालियर, सागर, दमोह, सतना, रीवा सहित आसपास के भागों में भारी बारिश केन्द्रित रहेगी. ईस्ट राजस्थान में उदयपुर, कोटा, जयपुर, अलवर में भी अच्छी बारिश जारी रहने की संभावना है. गुजरात के पूर्वी और दक्षिणी जिलों विशेषकर बड़ौदा, सूरत, वलसाड और नवसारी में अच्छी बारिश हो सकती है.


अहमदाबाद और राजकोट सहित नार्थ गुजरात गुजरात में हल्की बारिश होगी. नागपुर, पुणे, नाशिक, वर्धा सहित महाराष्ट्र के उत्तरी शहरों में मध्यम बारिश होने की संभावना है.मुंबई में वर्षा में कमी बनी रहेगी. आज भी कहीं-कहीं हल्की बारिश दिखेगी.


गुजरात में 900 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया


गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों के कई रिहायशी और निचले इलाकों में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूरत शहर के कई हिस्सों में भी जलभराव हुआ है.  अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण और मध्य गुजरात के विभिन्न हिस्सों में कल से हो रही भारी बारिश के कारण करीब 900 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दक्षिण और मध्य गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.


असम में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर


असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही और तीन जिलों में 24 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के दैनिक बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान बाढ़ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लखीमपुर , धेमाजी और बिश्वनाथ जिलों के 35 गांवों में 24,226 लोग बाढ से प्रभावित हुए हैं.


मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सबसे ज्यादा प्रभावित लखीमपुर जिले में बाढ़ की स्थिति का दौरा किया और पूर्वोत्तर बिजली निगम (नीप्को) को अपने रंगानदी बांध से बिना चेतावनी के और पानी नहीं छोड़ने को कहा. राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है.