Weather Updates: भारत में मौसम करवट बदलते दिख रहा है. पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के अब रुकने के संकेत बने हुए हैं जिससे उत्तरी भारत में ठंड कम हो सकती है. वहीं, ओडिशा समेत तटीय राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है.
देश के राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के चलने से प्रदूषण में भारी कमी आयी है तो वहीं ठंड में भी इजाफा देखने को मिला है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवता सूचकांक (AQI) इस वक्त खराब श्रेणी में 293 है.
15 दिसंबर के बाद दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो सकता है. माना जा रहा है कि, 15 दिसंबर के बाद पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाएं दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक पहुंचेंगी जिससे ठंड बढ़ जाएगी.
जम्मू कश्मीर में ठंड में हुआ इजाफा
जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरवाट दर्ज होने से ठंड में इजाफा हुआ है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. श्रीनगर में माइनस 2.6 और अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, आने वाले दिनों में तापमान के कुछ इसी प्रकार बने रहने की संभावना है जिससे ठंड बनी रहेगी.
राजस्थान में शुरू होगी कड़ाके की ठंड
दिसंबर महीने में राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. राज्य के सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे चल रहा है. वहीं, चुरू में 4.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
ओडिसा के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना
ओडिसा के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश और बादल गरज की संभावना बनी हुई है. वहीं, अन्य जगहों पर मौसम सामान्य दिखेगा. वहीं, भुवनेश्वर में रात का तापमान 20 डिग्री के आसपास रह सकता है.
हिमाचल में मौसम रहेगा साफ
राज्य में 14 दिसंबर तक मौसम के साफ बने रहने की उम्मीद है. तापमान बढ़ने से लोगों को ठंड से राहत मिलते दिखेगी. हालांकि, राज्य के कई शहरों में तापमान माइनस में चल रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में औसत तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें.
Gen Bipin Rawat Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, नम आंखों से बेटियों ने किया माता-पिता का अंतिम संस्कार
Omicron: गुजरात के जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और संक्रमित, 3 पहुंची बीमारों की तादाद