Weather Updates: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात, असम में स्थिति थोड़ी ठीक हुई, इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम में 28 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का अनुमान जताया है.
नई दिल्ली: बिहार में बाढ़ से प्रभावित 11 जिलों के कुछ और इलाके में सोमवार को पानी घुस जाने से स्थिति और बिगड़ गयी, जबकि असम में स्थिति थोड़ी ठीक हुई है. वहीं, देश के अन्य हिस्सों में वर्षा जनित घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश नहीं होने से उमस की स्थिति रही और नमी का स्तर 94 प्रतिशत तक पहुंच गया. बिहार सरकार की एक बुलेटिन में कहा गया कि 11 प्रभावित जिलों के कुछ और इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच जाने से 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है और मृतकों की संख्या नहीं बढ़ी है और यह अब भी 10 है.
बुलेटिन में कहा गया कि 11 जिलों के 93 प्रखंडों की 765 पंचायतों में 24.42 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. सबसे ज्यादा दरभंगा जिला प्रभावित हुआ है, जहां 14 प्रखंडों में 8.87 लाख लोग विस्थापित हो गए. रविवार की बुलेटिन में कहा गया था कि बिहार में 11 जिलों में 15 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, खगड़िया और सारण बाढ़ से प्रभावित हैं.
असम में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 17 टीमें और एसडीआरएफ की आठ टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई है. प्रभावित इलाके से अब तक 1.67 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. असम में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है. प्रदेश के 33 में से 22 जिलों में 22.34 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राज्य से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है. राज्य के गोलाघाट जिले के बोकाहाट में एक व्यक्ति की मौत होने से इस साल बाढ़ और भूस्खलन से 129 लोगों की मौत हुई है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि बाढ़ जनित घटनाओं में 103 लोगों और भूस्खलन में 26 की मौत हुई है. गोलपाड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 4.62 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि बारपेटा और मोरिगांव में क्रमश: 3.81 लाख और तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन के कर्मियों ने 97 लोगों को बचाया.
इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बीच पिथौरागढ़ जिले में अलग-अलग घटनाओं में मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गयी. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कंधरपुर थाना अंतर्गत हरिहरपुर गांव में एक जलाशय में तीन लड़के डूब गए. हरियाणा और पंजाब में भी उमस की स्थिति रही. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम में 28 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का अनुमान जताया है.