(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Updates: मौसम विभाग की चेतावनी, बंगाल और ओडिशा में अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश
बंगाल में तेज बारिश हुई तो दुर्गा पंडालों में पानी भरने की आशंका है. ऐसे में दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा हो सकता है.मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती है.
Weather Updates: मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से मौसम विभाग ने बंगाल में शनिवार तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती है.
बंगाल में दुर्गा पूजा का मजा हो सकता है किरकिरा
पश्चिम बंगाल में हर साल बड़े पैमाने पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. यहां लोग फिलहाल दुर्गा पूजा के जश्न में डूबे हुए हैं. राज्य में जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. ऐसे में मौसम विभाग की बारिश को लेकर आई चेतावनी ने लोगों को मायूस कर दिया है. तेज बारिश हुई तो दुर्गा पंडालों में पानी भरने की आशंका है. ऐसे में दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा हो सकता है.
40-50 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका
बता दें कि मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि बंगाल और ओडिशा में बारिश के साथ-साथ 40-50 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
आंध्र में भी भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने तटीय आंध्र और यानम के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. यहां रायलसीमा के भी कुछ भागों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. पश्चिम गोदावरी जिले के कुछ भागों में सोमवार शाम से बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है. मंगलवार को भी यहां यही स्थिति बनी रही.
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को बंगाल की खाड़ी सहित आसपास के इलाकों में कम दबाव के विकसित होने की संभावना है, क्योंकि चक्रवाती संचलन बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से केंद्र में स्थित स्थानों तक पहुंच चुका है, जो समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर की ओर है.
यह भी पढ़ें-
Durga Puja: पीएम मोदी आज वर्चुअल तरीके से कोलकाता पंडाल में दुर्गा पूजा में होंगे शामिल