(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Updates: दिल्ली-मुंबई और लखनऊ में कैसा है आज मौसम का मिजाज, जानिए
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात निवार का असर अभी भी मौसम पर बना हुआ है. इसके कारण देश के कई शहरों में तेज हवाएं चलने संभावना है.
नई दिल्लीः बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात निवार के कारण देश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. निवार अब थम चुका है लेकिन इसके असर के चलते देश के कई शहरों में तेज हवाओं के चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी मौसम पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है और सतर्क रहने की जरूरत है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज हवाएं चल सकती हैं और मौसम के साफ बने रहने का अनुमान है. वहीं गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 'अत्यंत खराब' से 'खराब' श्रेणी में आया है और इसे आज और कल खराब श्रेणी में बी बने रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मुंबई में मौसम के साफ रहने की संभावना मुंबई में मौसम के साफ रहने की संभावना है. मुंबई में मौसम 22 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सिय रह सकता है. साथ ही हवा चल सकती है. वायु की गुणवता खराब रहने का अनुमान है.वहीं, लखनऊ में आज मौसम साफ रहने की अनुमान है. यहां पर तापमान न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
201 से 300 के बीच की एक्यूआई 'खराब' गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: रोहित शर्मा पर विवाद गहराया, आखिरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में क्यों नहीं हुए शामिल?