Weather Update: दिल्ली में आज फिर बारिश, यूपी में साफ रहेगा मौसम, पढ़ें पूरे उत्तर भारत के मौसम का नया अपडेट
Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार 23-25 मार्च के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में बारिश, आंधी के साथ ओले गिरने का अनुमान जताया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
IMD Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के नए अपडेट के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ये बारिश हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज (23 मार्च) दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना हैं, 24 मार्च से तेज बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. हालांकि यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है.
नए अपडेट के मुताबिक 25 मार्च के बाद से तापमन में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है. गुरुवार (23 मार्च) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके साथ ही दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान है. बुधवार 22 मार्च को राजधानी का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम था, वहीं न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री रहा. इससे पहले जबरदस्त बारिश के चलते खेतों में पानी भरने से कई राज्यों में फसलों को नुकसान हुआ है. हालांकि एक दिन बारिश न होने की वजह से तापमान में थोड़ा बढ़ा.
11.22 करोड़ टन रह सकता है गेहूं उत्पादन
मौसम विभाग के अनुसार 23-25 मार्च के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और 24-25 मार्च के दौरान मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में बारिश, आंधी और ओले भी गिरेंगे. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, बल्तिस्तान में भी आंधी तूफान और तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है. वहीं पंजाब, राजस्थान में बिजली, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार है. साथ ही यूपी में आज 23 मार्च को मौसम साफ रहेगा.
i) Thunderstorm with hailstorm activity over east India on 21st March, 2023 and significant reduction thereafter.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 21, 2023
ii) Fresh spell of rainfall/thunderstorm/hailstorm activity over Northwest India during 23rd-25th March and Central and adjoining eastern India during 24th-25th Mar pic.twitter.com/vyYuh7GT1o
मार्च के महीने में हो रही बेमौसम बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसानों को फसल कटाई रोकने की सलाह दी है. इसके अलावा सरकार का अनुमान है कि इस साल जून-जुलाई में गेहूं उत्पादन रिकाॅर्ड 11.22 करोड़ टन रह सकता है.
ये भी पढ़ें