Weather Alert: उत्तराखंड के कई जिलों में दो दिन का ऑरेंज अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी समेत देशभर के मौसम का हाल
Weather Forecast: कई राज्यों में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली, यूपी में अभी झमाझम बारिश का इंतजार है.
Weather Forecast Update: उत्तराखंड, महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में बारिश (Rain) के कारण हालात खराब बने हुए हैं. वहीं, यूपी (UP) समेत उत्तर भारत के बहुत से राज्य बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने संभावना जताई है कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों समेत कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी.
मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक के तटीय सइलाके, केरल समेत अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत अधिक बारिश की संभावना जताई है.
उत्तराखंड के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने कल यानी बुधवार के लिए भी देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के भीतर अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कोंकण, गोवा, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में झमाझम बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ेंः-
जीएसटी: वरुण गाँधी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों खोल दिया मोर्चा?