नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल बारिश की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. आज बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली का खेल भी जारी रहेगा. मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर के पहले दिन यानि एक अक्टूबर को भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो 2 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे. हालांकि इस दौरान बारिस की संभावना बहुत कम है. बारिस को लेकर मौसम विभाग की ओर से साफ कर दिया गया है कि इस हफ्ते तेज बारिश नहीं हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात गुलाब के कारण दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में अधिक्तम तापमान करीब 33 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा. 91 प्रतिशत ह्यूमिडिटी के साथ हवा मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग की माने तो देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है तो कहीं कहीं बारिश हो भी रही है.
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में झमाझम बारिश, बाढ और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई है. बारिश के कारण बने आपात स्थिति के बीच एनडीआरएफ की टीमों ने मिलकर 560 से ज्यादा लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार और सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण दो सौ से ज्यादा पशु बह गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मराठवाड़ा, मुंबई और राज्य के तटवर्ती कोंकण क्षेत्र में आज भी ‘बेहद भारी वर्षा’ होने की बात कही गई है. मराठवाड़ा मध्य महाराष्ट्र का इलाका है यहां भारी बारिश के कारण स्थिति अस्त-व्यस्त हो गई है. यहां के आठ जिले औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड, बीड, जालना और हिंगोली में भी बारिश के कारण भारी तबाही देखने को मिली है.
World Heart Day 2021: आज मनाया जा रहा विश्व हृदय दिवस, जानिए इस दिन का महत्व और इतिहास