Valentine Day के दिन दिल्ली में गिर सकते हैं ओले, मौसम विभाग ने जताई आशंका
ओले गिरने के कारण किसानों के फसलों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. ओले के कारण कई कच्चे मकान भी गिर गए थे. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के कई इलाकों में एक बार फिर बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 13 और 14 फरवरी को दिल्ली और उत्तर भारत के इलाकों में ओले गिर सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार ओले दिल्ली के कुछ इलाकों में ही गिरेंगे. विभाग के मुताबिक 15 फरवरी को भी ओले पड़ने की संभावना है. हालांकि, मौसम 16 फरवरी से साफ हो जाएगा लेकिन ठंड में बढ़ोतरी हो जाएगी.
इससे पहले दिल्ली में सात फरवरी को भारी बारिश हुई थी और ओले गिरे थे. इस कारण यहां का नजारा किसी पहाड़ी इलाकों सा हो गया. सड़कें ओले के कारण सफेद हो गई थी.
मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय मोहापात्रा के अनुसार दिल्ली एनसीआर में यह ओलावृष्टि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हुई थी. मोहापात्रा ने बताया कि पहाड़ो पर होने वाली भारी बर्फबारी भी इसका मुख्य कारण है.
ओले गिरने के कारण किसानों के फसलों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. ओले के कारण कई कच्चे मकान भी गिर गए थे. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, बारिश के कारण बढ़ी ठंड, फसलों को भी नुकसान