नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में दो दिन बाद (सोमवार) आंशिक बादल छाने के साथ साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम ब्यूरो ने अगले दो दिनों के लिए 'ग्रीन' और बाद वाले दो के लिए 'यलो' अलर्ट जारी किया है. दक्षिण पश्चिम मानसून जोकि 25 जून को दिल्ली आया था उसे लंबे समय तक टिकने के बाद अक्टूबर में जाने की संभावना है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्य में अभी भी भारी बारिश हो रही है.


आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज 


दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जोकि आने वाले दो-तीन दिनों में पूरे तेलंगाना समेत मध्य भारत की ओर बढ़ेगा. इसके मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने सोमवार को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काफी व्यापक वर्षा का पूर्वानुमान जताया है.


यूपी के चित्रकूट में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत


विभाग ने बताया कि रविवार को मध्य महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में भी बारिश हुई. जबकि उत्तर प्रदेश के दूर-दराज के भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. यूपी के चित्रकूट और भदोही जिलों में रविवार को खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गयी.


चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र के चिल्लीमल गांव के मजरे दुबे के पुरवा में दोपहर करीब दो बजे बिजली गिरी. इसकी चपेट में आने से जंगल में बकरी चरा रहे नानबाबू निषाद (12), गुड्डा निषाद (13) और राधा देवी (आठ) की मौके पर ही मौत हो गयी.


उत्तर प्रदेश में चंद इलाकों में बारिश होने की संभावना 


उत्तर प्रदेश से विदा हो रहा दक्षिण-पश्चिमी मानसून पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ इलाकों को भिगो गया. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. इस दौरान सोरांव (प्रयागराज) और दुद्धी (सोनभद्र) में चार-चार सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा मेजा और करछना (प्रयागराज) में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य में चंद इलाकों में बारिश होने की संभावना है.


इस बीच, पंजाब और हरियाणा में भी रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया. हरियाणा में भिवानी सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियम रहा. पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पटियाला में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा.


अन्य राज्यों का हाल?


तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश कई जगहों पर जारी रहने के आसार हैं. इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है. बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में मॉनसून की रिमझिम फुहारें देखने को मिल सकती हैं.