नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है जबकि अगले पांच से छह दिनों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश के कारण जहां लोगों को उमस और तापमान से राहत मिलेगी तो वहीं जलभराव के कारण लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.


मौसम विभाग के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से कोंकण क्षेत्र के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है.


तेलंगाना के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश के कारण लोग अस्त-व्यस्त हो गए हैं. तेलंगाना के सिरसिला शहर और राजन्ना सिरसिला जिले में भारी बारिश देखने को मिली. सोमवार शाम से जारी झमाझम बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया. पानी भरने के कारण यहां का सामान्य जनजीवन बेहाल हो गया है. भारी बारिश के कारण मंगलवार को कई गांवों का संपर्क टूट गया. 


वहीं छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलवा प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण अधिक्तम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि छत्‍तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के कराण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं जलभराव की समस्या के कारण लोगों को सड़कों पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


West Bengal Bypolls: भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, अधीर रंजन चौधरी ने की पुष्टि