Weather Updates: भारत के उत्तर, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. साथ ही बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में पारा चढ़ गया है. जानिए आज के मौसम का ताजा हाल.
उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत और पश्चिमी तट पर हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने कहा कि इसी अवधि के दौरान, देश के पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने का अनुमान है. विभाग के अनुसार पूरा ‘मॉनसून ट्रफ’ हिमालय की तलहटी के करीब है. इसके 26 अगस्त तक वहीं रहने की संभावना है. विभाग ने कहा, ‘‘अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत और पश्चिमी तट पर हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है.’’
बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत की ओर तेज दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम हवाएं 26 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश के साथ व्यापक बारिश गतिविधि जारी रहने का अनुमान है.
उत्तराखंड में जारी रह सकती है भारी से बहुत भारी बारिश
उत्तराखंड में 29 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश के साथ व्यापक बारिश गतिविधि जारी रहने का अनुमान है और 27 अगस्त तक बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.
दिल्ली में पारा चढ़ा
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 64 प्रतिशत दर्ज किया गया. आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने दिन के वक्त तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान जताया है. दिल्ली में बुधवार को सुबह वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में दिखा कि सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 112 था. शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच का एक्यूआई मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.