Weather Updates: उत्तर भारत में लुढ़केगा तापमान, दक्षिण में झमाझम बरसेंगे बादल, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
Today Weather Updates: देशभर में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. कहीं पर बारिश हो रही है, तो कहीं कड़ाके सर्दी ने लोगों पर सितम शुरू कर दिया है.
Weather Updates Latest: देश के उत्तरी हिस्से में मौजूद राज्यों में सर्दियों का आगमन हो चुका है, जबकि दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर में हर रोज पारा लुढ़क रहा है, जिसकी वजह से लोगों को सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ रही है. प्रदूषण की वजह से भी लोगों का हाल बेहाल है. दक्षिण भारत में चेन्नई और बेंगलुरू जैसे शहरों में बादल छाए रहने वाले हैं.
पहाड़ी राज्यों की बात करें, तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तापमान भी गिर रहा है और बारिश भी हो रही है. हिमाचल के कुछ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी रिपोर्ट की गई है. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मौसम साफ है, जबकि जम्मू में बादल छाए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि शनिवार (2 दिसंबर) को पूरे देश के प्रमुख शहरों में कैसा मौसम रहने वाला है.
- दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. राजधानी और इसके आस-पास के इलाकों में धुंध छाई रहने वाली है. एनसीआर में भी तापमान इतना ही रहने वाला है.
- मुंबई में शनिवार को आसमान साफ रहने वाला है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बारिश या धुंध की कोई संभावना नहीं बताई गई है.
- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बादल छाए रहने वाले हैं. इस दौरान हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा.
- चेन्नई में गरज के साथ बारिश होने वाली है. इसके आस-पास के इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
- तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बादल छाए रहने वाले हैं, जिसकी वजह से धुंध देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया जाएगा. आने वाले कुछ दिनों में यहां बारिश हो सकती है.
- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें, तो यहां भी पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है.
- जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. हालांकि, इस दौरान बारिश या फिर बर्फबारी की कोई भी संभावना नहीं जताई गई है.
- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. हवाओं की रफ्तार भी स्थिर रहने वाला है. बर्फबारी की कोई भी गुंजाइश नहीं है.
- लखनऊ में पूरे दिन मौसम साफ रहने वाला है. बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा.
- बिहार की राजधानी पटना में बादल छाए रहने वाले हैं. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा. एयर क्वालिटी काफी खराब रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: बनारस में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, धुंध-और कोहरे की चादर में लिपटे घाट, देखें तस्वीरें