Cold Wave India Live: उत्तर भारत में ठंड की मार, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से 15 फ्लाइट देरी से, 29 ट्रेन लेट
Weather Updates Today Live: उत्तर भारत भयंकर ठंड की मार झेल रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. ट्रेन और फ्लाइट्स में देरी हो रही है.
LIVE
![Cold Wave India Live: उत्तर भारत में ठंड की मार, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से 15 फ्लाइट देरी से, 29 ट्रेन लेट Cold Wave India Live: उत्तर भारत में ठंड की मार, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से 15 फ्लाइट देरी से, 29 ट्रेन लेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/42580ced8be5b77a5b4d3a8d2b64cdb91673242186583131_original.jpg)
Background
India Weather Updates Today Live: दिल्ली-NCR समेत पूरी उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है. आज राजधानी दिल्ली में सीजन का सबसे घना कोहरा है. 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ठंड का रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में सफदरजंग में आज 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में दिन का तापमान भी 15-17 डिग्री है. राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस है. 10 जनवरी के बाद से देश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है. भारतीय रेलवे के अनुसार, दरभंगा दिल्ली एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया महाबोधी एक्सप्रेस, जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोदवाना एक्सप्रेस 4:30 घंटे देरी से चल रही हैं.
प्राइवेट स्कूलों के लिए एडवाइजरी
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ़ से प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सर्दी को देखते हुए स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखें. दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही सर्दी की छुट्टी थी और स्कूल कल से खुलने वाले थे. जबकि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी है, लेकिन अब प्राइवेट स्कूलों के लिए भी एडवाइजरी जारी किया गया है कि 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखें.
दिल्ली में विजिबिलिटी शून्य, दिन में तापमान 15-16 डिग्री
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने कहा, "पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोहरे की स्थिति काफी खराब रही. IGI हवाई अड्डा पर 50 मीटर की विजिबिलिटी रही. दिल्ली शहर में विजिबिलिटी भी शून्य रही. दिन में दिल्ली का तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बादलों की वजह से दिन का तापमान ठंडा रहेगा."
UP: घने कोहरे के कारण रेल की चपेट में आने से महिला घायल
यूपी के सुल्तानपुर जिले में अयोध्या-प्रयागराज रेल मार्ग पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला के दोनों पैर कट गए. बुरी तरह जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सतना निषाद (40) रोज की तरह सोमवार सुबह शौच के लिये घर से निकली थीं. घर लौटते समय घने कोहरे के कारण वह पटरी पार करते समय ट्रेन को आते हुए नहीं देख पाईं और उसकी चपेट में आ गईं.
मौसम की वजह से कितनी ट्रेन कैंसिल
कोहरे और अन्य परिस्थितियों की वजह से आज कुल 267 ट्रेनें रद्द हुई हैं. सुबह 11 बजे तक कुल 170 ट्रेनें देरी से चल रही थीं और 170 ट्रेनों में से 91 ट्रेनें (54 फीसदी) मौसम की वजह से देरी से चल रही थीं. ये जानकारी रेलवे ने दी है.
शीतलहर की चपेट में तेलंगाना, पारा 5 डिग्री से नीचे
तेलंगाना शीतलहर की चपेट में है और कुछ स्थानों पर रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने ठंड की स्थिति के लिए राज्य में निचले स्तर की उत्तर-पूर्वी हवाओं को जिम्मेदार ठहराया है. तेलंगाना के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री कम रहा.
उत्तर भारतीय मैदानों की तुलना में हिमाचल के पहाड़ गर्म
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाले मौसम की तुलना में तापमान अधिक है. मौसम विशेषज्ञों ने इसे एक प्राकृतिक घटना बताया है. वे कहते हैं कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में सूरज तेज चमक रहा है, जबकि पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों से कोहरे की मोटी चादर छाई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)