Cold Wave India Live: उत्तर भारत में ठंड की मार, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से 15 फ्लाइट देरी से, 29 ट्रेन लेट
Weather Updates Today Live: उत्तर भारत भयंकर ठंड की मार झेल रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. ट्रेन और फ्लाइट्स में देरी हो रही है.
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने कहा, "पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोहरे की स्थिति काफी खराब रही. IGI हवाई अड्डा पर 50 मीटर की विजिबिलिटी रही. दिल्ली शहर में विजिबिलिटी भी शून्य रही. दिन में दिल्ली का तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बादलों की वजह से दिन का तापमान ठंडा रहेगा."
यूपी के सुल्तानपुर जिले में अयोध्या-प्रयागराज रेल मार्ग पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला के दोनों पैर कट गए. बुरी तरह जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सतना निषाद (40) रोज की तरह सोमवार सुबह शौच के लिये घर से निकली थीं. घर लौटते समय घने कोहरे के कारण वह पटरी पार करते समय ट्रेन को आते हुए नहीं देख पाईं और उसकी चपेट में आ गईं.
कोहरे और अन्य परिस्थितियों की वजह से आज कुल 267 ट्रेनें रद्द हुई हैं. सुबह 11 बजे तक कुल 170 ट्रेनें देरी से चल रही थीं और 170 ट्रेनों में से 91 ट्रेनें (54 फीसदी) मौसम की वजह से देरी से चल रही थीं. ये जानकारी रेलवे ने दी है.
तेलंगाना शीतलहर की चपेट में है और कुछ स्थानों पर रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने ठंड की स्थिति के लिए राज्य में निचले स्तर की उत्तर-पूर्वी हवाओं को जिम्मेदार ठहराया है. तेलंगाना के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री कम रहा.
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाले मौसम की तुलना में तापमान अधिक है. मौसम विशेषज्ञों ने इसे एक प्राकृतिक घटना बताया है. वे कहते हैं कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में सूरज तेज चमक रहा है, जबकि पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों से कोहरे की मोटी चादर छाई है.
खराब विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 5 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया है. इससे पहले शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया था. खराब मौसम की वजह से करीब 15 फ्लाइटें लेट हुई हैं. ये जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने दी है.
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश और हिमपात के साथ मौसम खराब रहा. आगे के लिए भी मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को इसी तरह के हालात बने रहेंगे. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है." न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 0.9, पहलगाम में माइनस 0.7 और गुलमर्ग में माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
यूपी में कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से जा रही एक स्लीपर बस के अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के नीचे जा गिरने से उस पर सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. 18 अन्य घायल हो गए.
कानपुर में अबतक ठंड के कारण 114 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन पहले 16 लोगोंं की मौत हुई थी. परसों तक कानपुर में कुल 98 की मौत हुई थी.
उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीत लहर के बीच दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा.
दिल्ली में कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से 5 घंटे की देरी से चल रही हैं. देर से चलने वाली इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे के अनुसार, दरभंगा दिल्ली एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया महाबोधी एक्सप्रेस, जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोदवाना एक्सप्रेस 4:30 घंटे देरी से चल रही हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार पांचवें दिन भी शीतलहर का दौर जारी रहा है जबकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के एक अधिकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) के पास पालम वेधशाला और सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई.
घने कोहरे और कम विजिबिलिटी होने की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होने वाली फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 15 फ्लाइट लेट हुई हैं.
कंपकंपाती ठंड के बीच दिल्ली पहुंचने वाली 29 ट्रेन लेट है. देश के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को भी कोहरा छाया है. रेलवे ने ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए कुछ को रिशेड्यूल किया है तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं.
बैकग्राउंड
India Weather Updates Today Live: दिल्ली-NCR समेत पूरी उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है. आज राजधानी दिल्ली में सीजन का सबसे घना कोहरा है. 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ठंड का रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में सफदरजंग में आज 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में दिन का तापमान भी 15-17 डिग्री है. राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस है. 10 जनवरी के बाद से देश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है. भारतीय रेलवे के अनुसार, दरभंगा दिल्ली एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया महाबोधी एक्सप्रेस, जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोदवाना एक्सप्रेस 4:30 घंटे देरी से चल रही हैं.
प्राइवेट स्कूलों के लिए एडवाइजरी
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ़ से प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सर्दी को देखते हुए स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखें. दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही सर्दी की छुट्टी थी और स्कूल कल से खुलने वाले थे. जबकि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी है, लेकिन अब प्राइवेट स्कूलों के लिए भी एडवाइजरी जारी किया गया है कि 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -