हीट वेव जो आमतौर पर अप्रैल-मई की शुरुआत में होती हैं लेकिन इस बार यह देश के कई हिस्सों में शुरू हो चुकी हैं. पिछले 4 से 5 दिनों में तापमान में अचानक 6 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी ने गर्मी की लहर शुरू कर दी है. यदि यह उच्च तापमान एक और दो हफ्ते तक बना रहता है तो वह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में रबी फसल की उपज पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा.
इसके अलावा तीव्र गर्मी से तीव्र मानसून पूर्व गतिविधियां जैसे गरज, ओलावृष्टि या धूल भरी आंधियां चल सकती हैं. ये गतिविधियां उन फसलों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं जो कटाई के लिए तैयार हैं. हालांकि इस गर्मी का कारण राजस्थान के पश्चिमी भाग पर प्रतिचक्रवात है जो देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में चलने वाली गर्म और शुष्क हवाओं के लिए जिम्मेदार है. हालांकि आने वाले 24 से 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है जिससे देश के कई हिस्सों से लू का चलना कम हो सकता है.
देश में आज मौसम का पूर्वानुमान
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. अंडमान सागर के ऊपर 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी.
वहीं केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और पूर्वी असम में भी हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है.
हीट वेव से दिल्ली में मार्च में पारा हुआ हाई
दरअसल बीते दिनों गुजरात के कुछ हिस्सों और राजस्थान में हीट वेव के चलते गर्मी में खासी बढ़ोतरी हुई है लिहाजा दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में इसका असर दिखाई दे रहा है. दिल्ली का तापमान 34 से 36 डिग्री तक पहुंच गया है हालांकि मौसम विज्ञानी इसे लू नहीं मान रहे हैं.
मध्य प्रदेश में पड़ रही है चिलचिलाती गर्मी
ये हैं मध्य प्रदेश के भोपाल की सड़कें.. जो गर्मी तेज होने की वजह से दोपहर होते ही सूनी हो गयी हैं.. गर्मी की हालत देखते हुए लोग कूलर और मटकों की खरीदारी में व्यस्त हो गये हैं. पिछले तीन दिनों से भोपाल का तापमान 38 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है.
गर्मी का कुछ यही हाल मध्य प्रदेश के ही उज्जैन का भी है. जहां गर्मी ने तापमान 40 डिग्री के आस-पास बना हुआ है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के नर्मदापुरम में गर्मी के चलते पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा, यहां तापमान 42 डिग्री को पार कर रहा है.
राजस्थान
राजस्थान के जैसलमेर में सूर्य देवता रौद्र रूप दिखा रहे हैं.. हीट वेव की वजह से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस है. जो स्थानीयों के साथ साथ सैलानियों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है. पश्चिमी राजस्थान यानी बात करें अगर जोधपुर की तो वहां अभी से ही तापमान 46 डिग्री सेल्सियस है और लू के थपेड़े चल रहे हैं. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए घर और ऑफिस में एसी और कूलर चलाने लगे हैं. वहीं शिकंजी और गन्ने के जूस की दुकानों में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
चक्रवाती तूफान 'आसनी' से निपटने के लिए तैयारियां जारी, जानिए किन किन राज्यों में बरपा सकता है कहर