Jammu Kashmir Lockdown: जम्मू में वीकेंड लॉकडाउन जारी, गैर जरूरी आवाजाही पर रोक
जम्मू में रविवार सुबह से ही सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की वाहन और गश्त दिखी. जबकि आम लोग घरों में ही रहे. पुलिस ने यातायात की गैर जरूरी आवाजाही को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है.
![Jammu Kashmir Lockdown: जम्मू में वीकेंड लॉकडाउन जारी, गैर जरूरी आवाजाही पर रोक Weekend Lockdown to be imposed in Jammu Kashmir amid covid-19 surge ANN Jammu Kashmir Lockdown: जम्मू में वीकेंड लॉकडाउन जारी, गैर जरूरी आवाजाही पर रोक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/05080501/jammusecurity.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: पूरे देश की तरह जम्मू में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. इस महामारी को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर में भी वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया गया है. इसके बाद से प्रदेश में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए. यहां जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू शनिवार शाम 8 बजे से शुरू हो गया और सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. रविवार को कर्फ्यू के चलते जम्मू कश्मीर में जरूरी और स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़ सब बंद रहा. पुलिस कर्मियों को सख्ती से लागू करने के लिए न केवल सड़कों पर गश्त करती दिखी बल्कि पुलिस ने जगह जगह बैरिकेडिंग भी कर रखी थी ताकि प्रदेश मैं ट्रैफिक की गैर जरूरी आवाजाही को रोक दिया जाए.
सभी एंट्री प्वाइंट्स सील
जम्मू में रविवार सुबह से ही सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की वाहन और गश्त दिखी. जबकि आम लोग घरों में ही बैठे रहे. पुलिस ने यातायात की गैर जरूरी आवाजाही को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी थी और उन्हीं वाहनों को आने जाने की अनुमति थी जिनमें या तो कोई बीमार या फिर कोई इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ा हुआ शख्स यात्रा कर रहा हो. इसके साथ ही पुलिस ने जम्मू के सभी एंट्री प्वाइंट्स को भी सील कर दिया था. जम्मू के सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे.
ये भी पढ़ें-
अस्पतालों में लगाए जाएंगे 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, पीएम केयर से दिया जाएगा फंड
जम्मू-कश्मीर: BJP प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को आतंकी संगठन ने जान से मारने की दी धमकी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)