(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'Welcome To Hell', दिल्ली एयरपोर्ट में भारी भीड़ को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़, लोगों ने कहा- नर्क से कम नहीं टर्मिनल 3
Huge Crowd In Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) के टर्मिनल 3 में लोग भारी भीड़ होने से परेशान हैं. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
Delhi Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) में इन दिनों भारी भीड़ है. लोग इतने परेशान हैं कि सोशल मीडिया के जरिये लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. टर्मिनल 3 की कुछ तस्वीरें वायरल भी हुई हैं, जिनमें साफ नजर आ रहा है कि यहां लोग भीड़ से कितने परेशान हैं.
हाईवे ऑन माई प्लेट (HOMP) शो के होस्ट रॉकी सिंह (Rocky Singh) ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'नर्क में आपका स्वागत है' (Welcome to HELL). आगे उन्होंने बताया, ''एयरपोर्ट में अंदर जाने के लिए 35 मिनट लगते हैं. सिर्फ विस्तारा में जाने के लिए 25 मिनट लगते हैं. इतनी लंबी सिक्योरिटी लाइन है. इतनी भीड़ है कि लोग अंदर जाने की उम्मीद पहले ही छोड़ देते हैं.''
Good morning - 5:30 am Delhi T3 and welcome to HELL … 35 minutes to get into the airport - 25 minutes at a comparatively empty Vistara and now … the mother of all security lines … SECURITY !!! Abandon hope all ye who enter here @JM_Scindia @ShereenBhan pic.twitter.com/uPBvVSJG5E
— KHAUBOYS 🇮🇳 (@rockyandmayur) December 11, 2022
टर्मिनल 3 पर भीड़ को लेकर लोगों में रोष
वहीं, स्ट्रेट्स टाइम्स के यूएस ब्यूरो चीफ और लेखक निर्मल घोष (Nirmal Ghosh) ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. उनका कहना है कि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर झगड़े के साथ भारी अराजकता है. इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा है कि टर्मिनल 3 पर यह रोज की बात है. दिल्ली एयरपोर्ट पर आना खुद को परेशान करने से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि CISF की तरफ से कोई मदद, योजना और एक्शन नहीं लिया जाता है.
Utter chaos at New Delhi's Indira Gandhi International #Airport #India with fights breaking out. 3 hrs from curbside to clearing security. pic.twitter.com/wNVo8fOQTb
— Nirmal Ghosh (@karmanomad) December 10, 2022
मछली बाजार से की दिल्ली एयरपोर्ट की तुलना
एक यात्री ने दिल्ली एयरपोर्ट की तुलना 'मछली बाजार' से की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा दिल्ली एयरपोर्ट एक मछली बाजार जैसा दिखता है, जहां हर स्तर पर लंबी लाइन लगी हैं. उसने बताया कि डेढ़ घंटे पहले पहुंचने के बावजूद विस्तारा के कर्मचारियों ने उन्हें फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया. ऐसे ही कई और यूजर्स ने भी ट्वीट किया है.
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री तैयार कर रही एक्शन प्लान
लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. माना जा रहा है कि इस प्लान के जरिये एयरपोर्ट पर यात्रियों को सहूलियतें भी दी जाएंगी. इसके तहत ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग सिस्टम लगाए जाएंगे. इससे पहले सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: