अब बंगाल के जाने माने अभिनेता और युवा तृणमूल के उपाध्यक्ष हिरन चटर्जी छोड़ सकते हैं TMC, पढ़ें खबर
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी के बड़े नेता पार्टी से किनारा कर रहे हैं. बंगाल के जाने माने अभिनेता और युवा तृणमूल के उपाध्यक्ष हिरन चटर्जी ने भी टीएमसी छोड़ने के संकेत दिए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने ममता बनर्जी की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.
![अब बंगाल के जाने माने अभिनेता और युवा तृणमूल के उपाध्यक्ष हिरन चटर्जी छोड़ सकते हैं TMC, पढ़ें खबर well known actor and young Trinamool Vice President Hiran Chatterjee may leave TMC ANN अब बंगाल के जाने माने अभिनेता और युवा तृणमूल के उपाध्यक्ष हिरन चटर्जी छोड़ सकते हैं TMC, पढ़ें खबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/31165711/BeFunky-collage-ACTOR.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के जाने माने अभिनेता और युवा तृणमूल के उपाध्यक्ष हिरन चटर्जी टीएमसी छोड़ सकते हैं. उन्होंने टीएमसी छोड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, "जहां सम्मान मिलेगा मैं वही जाना चाहता हूं. सिर्फ प्रचार के लिए नहीं बल्कि काम के लिए जाना चाहता हूं. सिर्फ चुनाव के समय कहा जाता है कि इधर जाइये उधर जाइये. चुनाव के बाद कोई धन्यवाद तक भी नहीं कहते है. ये सब करते करते मैं थक चुका हूं. बीजेपी के अलावा दूसरी पार्टियों से भी बात हुई है."
हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने विधायक वैशाली डालमिया को निष्कासित कर दिया था. डालमिया पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप थे. वैशाली डालमिया बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी हैं. वैशाली बाली विधानसभा सीट से विधायक हैं.
कई बड़े नेताओं ने छोड़ी टीएमसी
पिछले कुछ दिनों में सत्तारूढ़ टीएमसी को कई नेताओं ने छोड़ी है. जहां पश्चिम बंगाल के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने ममता बनर्जी की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था तो वहीं तृणमूल कांग्रेस के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बीजेपी में शामिल हो गए थे. भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल में नदिया जिले में शांतिपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.
प्रबीर घोषाल का हुगली जिले की कोर कमेटी से इस्तीफा
26 जनवरी को उत्तरपाड़ा के तृणमूल कांग्रेस विधायक प्रबीर घोषाल ने हुगली जिले की कोर कमेटी और हुगली जिले के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रबीर घोषाल पिछले कई दिनों से टीएमसी के कामकाज करने की तरीकों पर सवाल उठा रहे थे. घोषाल को टीएमसी छोड़ने को लेकर तभी से कयास लगाए जाने लगा था जब वह हाल ही में ममता बनर्जी की हुगली के पुरशुरा रैली में नहीं पहुंचे थे. प्रबीर टीएमसी के टिकट पर उत्तरपाड़ा सीट से चुनाव जीतकर सदन पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में AIADMK के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, जेपी नड्डा ने किया एलान
ट्रैक्टर रैली हिंसा: दिल्ली पुलिस ने अब तक 38 मामले दर्ज किए, 80 से अधिक लोग गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)