नई दिल्ली: 26 मई को नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. तीन साल में कैसा रहा मोदी सरकार का काम? क्या सोचते हैं देश के लोग? ये समझने के लिए एबीपी न्यूज ने CSDS-लोकनीति के साथ देश का मूड समझने की कोशिश की है. अगर अभी चव हुए तो कैसी होगी राजनीतिक तस्वीर?
पश्चिम-मध्य भारत में किसको कितनी सीटें?
महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़ में एबीपी न्यूज CSDS-लोकनीति सर्वे के मुताबिक एनडीए के सीटों में हल्का नुकसान होने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को 105, यूपीए को 12 और अन्य को एक सीट मिल सकती है.
पश्चिम-मध्य भारत में वोट शेयर
सर्वे के मुताबिक वोट शेयर में एनडीए को हल्की बढ़त होने के बावजूद सीटों की संख्या में हल्की कमी हो सकती है. एनडीए को 56 प्रतिशत, यूपीए को 32 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 12 प्रतिशत वोट जाने की उम्मीद है.
कैसे हुआ सर्वे?
यह सर्वे 1 मई से 15 मई के बीच की गई है. 19 राज्यों की 146 विधानसभा सीटों की 584 पोलिंग के 11373 लोगों से बातचीत की गई है.
ABP न्यूज सर्वे: यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में कौन किस पर कितना भारी?
बिहार, बंगाल, ओडिशा, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी की बल्ले-बल्ले: सर्वे
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP न्यूज सर्वे: महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़ में किस दल को कितनी सीटें मिलने की उम्मीद?
एबीपी न्यूज
Updated at:
22 May 2017 07:12 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -