Politics News : पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेताओं पर सीबीआई-ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि सत्ताधारी नेताओं पर भी कई आरोप लगे हैं. ईडी-सीबीआई अपना निष्पक्ष चेहरा खो चुके हैं. इसीलिए टीएमसी हर जिले में प्रदर्शन करेगी. चंद्रिमा के मुताबिक उन्हें कोर्ट पर विश्वास है. यहां उन्होंने कहा कि वह कभी अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. उन्हें लोगों का समर्थन मिला और वह बंगाल में तीन बार जीते हैं. लोग उन पर विश्वास करते हैं.
ये बोलीं चंद्रिमा भट्टाचार्य
चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि वह निष्पक्ष चेहरों की उम्मीद करते हैं. ईडी-सीबीआई (ED-CBI) जैसे संगठन अपने निष्पक्ष चेहरों को क्यों खो रहे हैं. हम लोग अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. हम सत्ताधारी पार्टी के सभी लोगों के साथ भी इसी तरह के व्यवहार की उम्मीद करते हैं. चंद्रिमा ने कहा कि झारखंड के विधायकों ने हिमंत बिश्व शर्मा का नाम लिया था. लेकिन सीबीआई-ईडी उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं.
अब सिर्फ न्यायपालिका पर है भरोसा, करेंगे प्रदर्शन
चंद्रिमा भट्टाचार्य ने यहां साफ किया कि ईडी-सीबीआई के खोते हुए निष्पक्ष चेहरों के चलते अब किसी पर भरोसा नहीं बचा है. उन्हें सिर्फ न्यायपालिका पर भरोसा है. न्यायपालिका से ही न्याय की आस है. चंद्रिमा ने कहा कि कल-परसों टीएमसी युवा और छात्र विंग हर जिले में ईडी और सीबीआई के आंशिक चेहरों का विरोध करेंगे.
अनुव्रत मंडल के पक्ष में नहीं है तृणमूल कांग्रेस
राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पत्रकारवार्ता में कहा कि तृणमूल कांग्रेस अनुव्रत मंडल के पक्ष में नहीं है. पार्टी की नीति के अनुरूप किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तृणमूल के छात्र और युवा संगठन शुक्रवार व शनिवार को विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन करेंगे. चंद्रिमा ने कहा कि इस दौरान सीबीआई और ईडी द्वारा निष्पक्ष रूप से काम करने की मांग की जाएगी.
यह भी पढ़ें
Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत अब कैसी है? एम्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन