West Bengal News: मिस्ड कॉल से प्यार, 3 महीने की हुई सजा और सलाखों के पीछे कटे 3 साल
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के एक शख्स को प्यार करने की वजह से 3 साल जेल में काटने पड़े. हालांकि उसे सिर्फ 3 महीने की सजा हुई थी.
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 21 साल के लड़के को प्यार की कीमत चुकाने के लिए बांग्लादेश की जेल में बंद रहना पड़ा. जिले के जालंगी निवासी अम्फान शेख को अनजान नंबर से आए 'मिस्ड काल' की वजह से विदेशी लड़की से प्यार की कीमत 3 साल बांग्लादेश में जेल में रहकर गुजारनी पड़ी.
अम्फान शेख मुर्शिदाबाद जिले के मोबाइल रिचार्ज की दुकान में काम करता है. शेख को बांग्लादेश के कुष्टिया जिले की लड़की का मिस्ड कॉल आया था. जिसके बाद बात करने पर उसे लड़की से प्यार हो गया. जिससे मिलने के लिए बांग्लादेश जाने का फैसला किया. बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेश में घुसने की वजह उसे पकड़ लिया गया. शेख को अवैध घुसपैठ के चलते 3 महीने की सजा हुई, लेकिन राजनयिक दिक्कतों की वजह से करीब 3 साल जेल तक उसे जेल में रहना पड़ा.
इससे पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले बिहार के भागलपुर से भी ऐसा मामला सामने आया था. यहां एक शख्स को 3 बच्चों की मां से प्यार करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना कहलगांव के सनोखर गांव की है. गांव के एक युवक को तीन बच्चों की मां से मिस्ड कॉल की वजह से प्यार हो गया था. जिसके बाद प्रेमी महिला से पहुंचने रात को उसके घर की तरफ पहुंचा.
इस दौरान गांव वालों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह से पिटाई की. जिस वजह से युवक की मौत हो गई. इसी तरह की यूपी के अलीगढ़ से भी एक घटना सामने आई थी. यहां तीन बच्चों की मां को मिस्ड कॉल की वजह से एक नाबालिग से प्यार हो गया था, जिसकी वजह से वह उसे मिलने सीतामढ़ी पहुंच गई थी. हालांकि परिवार को की शिकायत करने पर पुलिस ने उसे नाबालिग लड़के को पकड़ लिया था.
ये भी पढ़ें- 'अब दलितों जैसा हो गया है मुस्लिमों का हाल', अमेरिका में राहुल गांधी बोले- कानून बनाए जा रहे हैं...