नॉर्थ 24 परगना: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बीच नॉर्थ 24 परगना में अलग-अलग जगहों पर क्रूड बम से हमले किए गए हैं. इन हमलों में तीन लोग घायल हो गए हैं. बड़ी बात यह है कि जहां सिलसिलेवार बम धमाके किए गए, वहीं बीजेपी सासंद अर्जुन सिंह का घर है. घायल लोगों में एक बच्चा, एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं.


कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए- पुलिस


बीजेपी सासंद अर्जुन सिंह का घर नॉर्थ 24 परगना के जगतदल में है. पुलिस के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने गली नंबर 17 में बम फेंका. गली नंबर 17 भाटापारा नगर पालिका में वार्ड नंबर 18 के अंतर्गत आती है. पुलिस ने बताया कि शहर में 15 स्थानों पर बम फेंके गए और आरोपियों ने कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.





पुलिस की मौजूदगी में भी एक बम फेंका गया


घटना के बाद जगतदल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में भी एक बम फेंका गया. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे किसका हाथ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


बम से हमले के बाद बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं. अर्जुन सिंह ने कहा है कि हमलावर टीएमसी कार्यकर्ता थे. जिन लोगों ने बम से हमले किए हैं, उनके खिलाफ हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. ये लोग कई दिनों से बम-पिस्तौल लेकर घूम रहे थे लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.


यह भी पढ़ें-


देश में 102 दिन बाद कोरोना के रिकॉर्ड 35 हजार नए केस आए, अबतक 1.60 लाख गई जान


Corona U-Turn: महाराष्ट्र में इस साल एक दिन में रिकॉर्ड 23179 नए मामले दर्ज, 84 की मौत