1. पश्चिम बंगाल में 44 सीटों पर चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है. शाम 5 बजे तक बंगाल में 76.16 फीसदी वोटिंग हुई. https://bit.ly/321qw2i मतदान के दौरान कूचबिहार में हिंसा हुई, जिसमें केंद्रीय सुरक्षाबलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर सुरक्षाबलों की ओर से बयान जारी किया गया है. https://bit.ly/2Q7D4md
2. कूचबिहार हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत पर सियासत गर्मा गई है. सीएम ममता बनर्जी ने लोगों की मौत के लिए गृह मंत्री अमित शाह को ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं. सीएम ममता ने कहा कि वो इस मामले की जांच कराएंगी. https://bit.ly/324VuGQ
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा के पुराने खेल पर उतर आने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में भी वो माताओं-बहनों के आंसूओं की वजह बन रही हैं. https://bit.ly/3mBLZZk
4. महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगेगा या नहीं इसका फैसला कल यानी रविवार को टास्क फोर्स की बैठक में होगा. कोरोना के मामलों पर सीएम उद्धव ठाकरे ने आज सर्वदलीय बैठक की. उन्होंने कहा कि ये वक्त लॉकडाउन का है, लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं. बैठक में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया तो जनता सड़क पर आ सकती है. https://bit.ly/3d8mSu9
5. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए तैयार है. उन्होंने किसान संगठनों से आंदोलन खत्म करने की अपील की. तोमर ने कहा, “किसानों के मन में असंतोष नहीं है. जो किसान संगठन इन बिलों के विरोध में है उनसे सरकार बातचीत के लिए तैयार है.”
IPL 2021 CSK vs DC Live Score: चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, प्लेसिस के बाद गायकवाड़ भी लौटे पवेलियन https://bit.ly/3uK4opL
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.