कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में अबतक के सबसे ज्यादा 10,784 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना महामारी के इस संकट के बीच बंगाल में आज छठे चरण की वोटिंग भी हो रही है. यही नहीं बंगाल में आज बीजेपी और टीएमसी के तमाम बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो भी हैं.
सातवें चरण के मतदान के लिए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज चार जनसभाओं को संबोधित करेंगी. ये जनसभाएं दक्षिण दिनाजपुर, माल्दा, पश्चिम बर्धमान जिले में सुबह 11 बजे से तीन बजे के बीच होंगी. वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह हरिरामपुर, गजोल, दुर्गापुर पूर्बा विधानसभा क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगे.
इसके अलावा बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के चार रोड शो का आयोजन होना है. टीएमसी के बीजेपी में शामिल हुए शुवेंदु अधिकारी 3 रोड शो करेंगे. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 2 रोड शो और एक जनसभा करेंगे. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन एक रोड शो और एक जनसभा करेंगे.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की स्थिति
बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 10,784 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6 लाख 88 हजार 956 हो गई. कल 58 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,710 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे में 5,616 लोगों को छुट्टी दी गई है. संक्रमण से उबरने की दर 89.23 प्रतिशत है. बंगाल में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 63,496 है.
बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-आईएसएफ-वाम गठबंधन के मुख्य प्रचारक चौधरी ने कहा है कि वह डिजिटल मंचों के माध्यम से चुनाव प्रचार जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें-
WB Election: बंगाल चुनाव के छठे चरण में BJP-TMC के बीच कड़ा मुकाबला, इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया का कोरोना से निधन, अपोलो अस्पताल में ली आखिरी सांस