Bengali Actor Bonny Sengupta Quits BJP: बंगाली अभिनेता बॉनी सेनगुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है. बॉनी ने कहा कि वह BJP छोड़ रहे हैं क्योंकि पार्टी राज्य और बंगाली फिल्म उद्योग के विकास संबंधी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है. बॉनी पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी के व्यापक चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेने के बावजूद बॉनी पिछले कुछ समय से पार्टी से दूरी बनाए हुए थे.


बॉनी सेनगुप्ता ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मेरा जुड़ाव आज से ही खत्म होता है. पार्टी वादे के अनुसार पश्चिम बंगाल और बंगाली फिल्म उद्योग के विकास संबंधी प्रतिबद्धताओं को निभाने में विफल रही है और मुझे विकास का कोई भी रूप नहीं दिख रहा है.’’


 






अभिनेता ने बाद में कहा कि दो मई 2021 को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही बीजेपी के नेता उनके संपर्क में नहीं थे. बीजेपी ने कहा कि बॉनी सेनगुप्ता के पार्टी छोड़कर जाने से कोई खास असर नहीं पड़ेगा.


बीजेपी की बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘यह उनका फैसला है, तो हम इस पर क्या कह सकते हैं? हम पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं आए. इसलिए, हमारे पास बंगाली फिल्म उद्योग के विकास के लिए कुछ भी करने की कार्यकारी शक्ति नहीं है.’’


गौरतलब है कि बंगाली अभिनेत्री श्रबंती चटर्जी और तनुश्री चक्रवर्ती ने भी हाल में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था.


Elections 2022: वीडियो वैन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश, एक स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर रोक


Punjab के सियासी रण में उतरे Sonu Sood, बहन Malvika Sood के प्रचार के दौरान कही बड़ी बात, बोले ये हमारे खून में है