केवड़िया: पश्चिम बंगाल की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगाने में नेता अपनी भाषा की गरिमा भी भूलते जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ मंगलवार को भी जब टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पर बीजेपी के एजेंट होने का आरोप लगाया. इस पर अधीर रंजन चौधरी ने कल्याण बनर्जी पर पलटवार करते हुए कल्याण बनर्जी के लिए ममता के ‘पालतू कुत्ते' जैसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया.
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अधीर रंजन चौधरी पर हमला बोला. कल्याण बनर्जी ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. जिस दौरान कल्याण बनर्जी ने अधीर रंजन चौधरी पर बीजेपी के एजेंट होने का आरोप लगाया उस दौरान ममता बनर्जी भी मंच पर मौजूद थीं. कल्याण बनर्जी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, लेफ्ट और बीजेपी एक साथ टीएमसी के विरुद्ध चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए अधीर रंजन चौधरी पर्दे के पीछे से प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. कल्याण बनर्जी ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ममता के धुर विरोधी हैं और बीजेपी के दोस्त हैं जिनका सीधा मकसद बीजेपी को फायदा पहुंचाना है.
कल्याण बनर्जी के आरोपों पर अधीर रंजन चौधरी ने उनके लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह संसदीय भाषा के अनुरूप तो बिल्कुल भी नहीं कहे जा सकते. अधीर रंजन चौधरी ‘अल्सेसियन कुत्ते’ जैसे शब्द का भी इस्तेमाल कर दिया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता के प्रति वफादारी साबित करने के लिए कल्याण बनर्जी उनके ‘पालतू कुत्ते’ की तरह काम कर रहे हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी में हिम्मत है तो वह खुद जो बातें कल्याण बनर्जी से बुलवा रही है वह बोल कर दिखाएं. इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी ने कल्याण बनर्जी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी जितना आगे बढ़ी है उसका कारण खुद ममता बनर्जी और उनकी सरकार की नीतियां हैं, जिसकी वजह से बीजेपी आज टीएमसी को चुनौती देने की स्थिति में है.