पश्चिम बंगाल: अमित शाह को नहीं मिली हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत, बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''ममता बनर्जी ने एक बार फिर अमित शाह की रैली रोकने की कोशिश की है. झारग्राम जिला प्रशासन ने अमित शाह के हेलिकॉप्टर को उतरने की इतातज नहीं दी.''
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के झारग्राम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर विवाद हो गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन ने झारग्राम में अमित शाह के हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी. बीजेपी ने सीधे इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''ममता बनर्जी ने एक बार फिर अमित शाह की रैली रोकने की कोशिश की है. झारग्राम जिला प्रशासन ने अमित शाह के हेलिकॉप्टर को उतरने की इतातज नहीं दी.''
BJP general secretary Kailash Vijayvargiya: Mamata Banerjee has again tried to obstruct Amit Shah's rally in Jhargram. Jhargram district authorities have not granted landing permission to Amit Shah's helicopter. (File pic) pic.twitter.com/GcXXnd7kdD
— ANI (@ANI) January 23, 2019
बीजेपी नेता और झारग्राम डिस्ट्रिक्ट ऑब्जर्वर तुषार के घोष ने कहा, हमने डीएम से रैली और हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति मांगी थी, लेकिन कल रात तक हमें अनुमति नहीं मिली थी. आज हमें केवल रैली के लिए अनुमति मिली है.
Tushar K Ghosh, BJP State Secy & Jhargram District Observer on BJP President Amit Shah's rally in Jhargram,WB: We had sought permission from DM for holding a rally&helicopter landing but till last night we had not got the permission. Today, we have got permission only for rally. pic.twitter.com/XJksO5FXxZ
— ANI (@ANI) January 23, 2019
बता दें कि इससे पहले मालदा में भी अमित शाह के हेलिकॉप्टर को उतारने की इजाजत नहीं दी गई थी. बीजेपी ने मंगलवार को मिशन बंगाल की शुरुआत मालदा में अमित शाह की रैली के माध्यम से की थी, लेकिन शाम को उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा.
यह भी देखें