नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के झारग्राम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर विवाद हो गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन ने झारग्राम में अमित शाह के हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी. बीजेपी ने सीधे इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''ममता बनर्जी ने एक बार फिर अमित शाह की रैली रोकने की कोशिश की है. झारग्राम जिला प्रशासन ने अमित शाह के हेलिकॉप्टर को उतरने की इतातज नहीं दी.''
बीजेपी नेता और झारग्राम डिस्ट्रिक्ट ऑब्जर्वर तुषार के घोष ने कहा, हमने डीएम से रैली और हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति मांगी थी, लेकिन कल रात तक हमें अनुमति नहीं मिली थी. आज हमें केवल रैली के लिए अनुमति मिली है.
बता दें कि इससे पहले मालदा में भी अमित शाह के हेलिकॉप्टर को उतारने की इजाजत नहीं दी गई थी. बीजेपी ने मंगलवार को मिशन बंगाल की शुरुआत मालदा में अमित शाह की रैली के माध्यम से की थी, लेकिन शाम को उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा.
यह भी देखें