1. पश्चिम बंगाल के अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीरभूम में एक रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ नज़र आई. इसके बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जेपी नड्डा पर हुए हमले के लिए टीएमसी को ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे. https://bit.ly/2WDgBNH


2. किसानों का आंदोलन आज 25वें दिन भी जारी है. आज योगेंद्र यादव ने एलान किया कि सभी धरना स्थलों पर किसान सोमवार से 24 घंटे का रीले हंगर स्ट्राइक शुरू करेंगे. इसके अलावा किसान संगठनों ने लोगों से अपील की है कि 27 दिसंबर को पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान जब तक बोलते रहें, सभी अपने घरों से थाली बजाएं." https://bit.ly/2LUVdBF


3. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उन्हें राज्य में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब एक और लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू की जरूरत है. https://bit.ly/38iJ29q


4. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की सिफारिश पर संसद को भंग कर दिया है. उन्होंने अगले साल 30 अप्रैल और 10 मई को दो चरणों में मध्यावधि आम चुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी है. https://bit.ly/3arRc1R


5. अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाले मस्ज़िद का डिजाइन जारी कर दिया गया है. मस्ज़िद में गुम्बद नहीं होगा. परिसर में मस्ज़िद के अलावा म्यूज़ियम, अस्पताल, लाइब्रेरी और कम्युनिटी किचन बनाया जाएगा. मस्जिद को अगले दो साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है. https://bit.ly/3aswY84


अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.