WB Assam Election 2021 Voting LIVE: दूसरे चरण के दौरान बंपर वोटिंग, शाम 6 बजे तक बंगाल में 80.43% और असम में 73.03% ने डाले वोट

West Bengal Election 2021 Phase 2 Voting LIVE Updates: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल की 30 सीटों और असम की 39 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बंगाल में 75 लाख वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. बंगाल और असम के चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 01 Apr 2021 06:32 PM
चुनाव आयोग के मुताबिक, असम में शाम छह बजे तक दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान 73.03 फीसदी वोट पड़े जबकि पश्चिम बंगाल में 80.43 फीसदी वोटिंग हुई.
ईस्ट मिदनापुर में 81.23 फीसदी, पश्चिमी मिदनापुर में 78.02 फीसदी, बांकुड़ा में 82.92 फीसदी और नंदीग्राम में 80.79 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई
चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजकर 10 मिनट तक असम में 67.60 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि पश्चिम बंगाल में 72.25 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं.
पीएम मोदी ने उलुबेरिया में कहा- बंगाल की जनता ने यह फैसला कर लिया है कि दीदी को अवश्य जाना होगा. नंदीग्राम के लोगों ने सपने को आज साकार किया है. लोग अपनी पहचान और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं. वे ना सिर्फ मतदान में भागीदारी कर रहे हैं बल्कि नवयुग के लिए रास्ता बना रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर साढे तीन बजे तक पश्चिम बंगाल में 71.07 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि असम में 63.03 फीसदी लोगों ने मतदान किया है.
बंगाल के जयनगर में प्रधानमंत्री मोदी
पश्चिम बंगाल के जयनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. यहां उन्होंने कहा, 'बंगाल में पहले चरण में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है. पहले चरण में जिस तरह की दमदार शुरुआत बीजेपी ने की है, बंगाल में बीजेपी की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा.'
असम में दूसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी
असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. यहां बड़ी संख्या में मतदाता मतदान कर रहे हैं, अभी तक किसी विवाद की खबर नहीं आई है. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं और उन्हें तत्काल बदलने के बाद मतदान जारी रहा.
नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ पर ममता बनर्जी के आते ही हंगामा शुरू हो गया. इस पर ममता बनर्जी ने कहा, 'नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं. वे बिहार और यूपी से आए हैं, उन्हें केंद्रीय बलों द्वारा रोका जा रहा है.'

नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ पर हंगामा जारी
नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ पर जमकर हंगामा हो रहा है. बीजेपी और टीएमसी के समर्थक एक दूसरे पर उन्हें वोट देने से रोकने का आरोप लगा रहे हैं. अभी थोड़ी देर पहले कुछ लोगों ने पत्थर तक उठा लिया था. सुरक्षाबलों ने समर्थकों को चारों ओर से घेर रखा है. ममता बनर्जी अभी भी बूथ के अंदर हैं.
गोकुलनगर में टीएमसी-बीजेपी समर्थकों में झड़प
गोकुलनगर में अभी तक स्थिति सामान्य थी लेकिन ममता बनर्जी के पहुंचते ही टीएमसी-बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ममता अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आई हैं. वह लोग उन्हें वोट देने से रोक रहे हैं.
गोकुलनगर में टीएमसी-बीजेपी समर्थकों के बीच विवाद
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी गोकुलनगर जिस स्कूल में पहुंची हैं, वहां विवाद हो गया है. बीजेपी समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है. वहीं टीएमसी समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि बाहर से लोग आकर विवाद कर रहे हैं. ममता बनर्जी स्कूल के अंदर मौजूद हैं.


नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ पर पहुंची ममता
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ का जायजा लेने पहुंची हैं. एबीपी न्यूज ने ममता ने बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कहा, 'Dont Disturb me.' बता दें, नंदीग्राम सीट पर ममता और शुभेंदु अधिकारी के बीच साख की लड़ाई है. दोनों नेता ये सीट जीतने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
नंदीग्राम में फांसी पर लटका पाया गया बीजेपी कार्यकर्ता
पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक बीजेपी कार्यकर्ता अपने घर में फांसी पर लटका हुआ पाया गया, जिससे हाई प्रोफाइल इस सीट पर चल रहे मतदान के बीच इलाके में तनाव पैदा हो गया है. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि 30 मार्च को शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में इलाके में प्रचार करने वाले सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में भाग लेने के बाद से दुबे को तृणमूल कांग्रेस से धमकियां मिल रही थी जिससे वह तनाव में था.
बंगाल में दोपहर तक 58 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक असम में 48.26 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 58.15 फीसदी मतदान हुए हैं.
केशपुर में बीजेपी उम्मीदवार पर हुआ था हमला, 3 गिरफ्तार
बंगाल के केशपुर में सुबह बीजेपी उम्मीदवार प्रीतिश रंजन कोनार पर हमला किया गया था. ये हमला पश्चिम मिदनापुर जिले के केशपुर में उनकी कार पर हुआ था. टीएमसी समर्थकों पर इस हमले का आरोप लगा था. अब इस हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बंगाल में वोटिंग की रफ्तार हुई धीमी
बंगाल में अब वोटिंग की रफ्तार धीमी हो गई है. 1 बजे तक 37 फीसदी ही मतदान हुआ है. बताया जा रहा है यहां इस वक्त 44 डिग्री तापमान है, जिस वजह से गर्मी बहुत बढ़ गई है. इसलिए कम संख्या में लोग अपने घरों से निकल रहे हैं.
नंदीग्राम से निकलीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी अब नंदीग्राम स्थित अपने घर से व्हीलचेयर पर निकल गई हैं. ममता यहां से अपनी प्राइवेट कार में बैठकर निकलीं हैं. बताया जा रहा है कि वह किसी पोलिंग बूथ का जायजा लेने जा रही हैं.
बंगाल में 1 बजे तक 37 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक असम में 33.24 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में इस समय तक 37.42 फीसदी मतदाता हुआ है.
नंदीग्राम से निकलीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी अब नंदीग्राम स्थित अपने घर से व्हीलचेयर पर निकल गई हैं. ममता यहां से अपनी प्राइवेट कार में बैठकर निकलीं हैं. बताया जा रहा है कि वह किसी पोलिंग बूथ का जायजा लेने जा रही हैं.
नंदीग्राम में मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला
नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला किया गया है. इस हमले पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "ये पाकिस्तानियों का काम है, 'जय बंगला' बांग्लादेश का नारा है. उस बूथ पर एक विशेष समुदाय के मतदाता हैं, जो ऐसा कर रहे हैं."
मतदान बूथ के 100 मीटर के दायरे में आने पर स्थानीय भाजपा नेता हिरासत में
पश्चिम बंगाल में पुलिस ने कहा है कि उसने यहां एक मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में आने के आरोप में एक स्थानीय बीजेपी नेता को हिरासत में लिया है. बहरहाल बीजेपी के दक्षिण मंडल सभापति मोहन सिंह ने दावा किया कि भगवा पार्टी की उम्मीदवार भारती घोष ने उन्हें वहां बुलाया था. पूर्व आईपीएस अधिकारी घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिंह की पिटाई की. उन्होंने कहा, 'मैंने पीठासीन अधिकारी से शिकायत की कि हमारे पार्टी के एजेंटों को मतदान केंद्रों पर बैठने नहीं दिया जा रहा है. टीएमसी के कार्यकर्ता हमारे एजेंटों को धमका रहे हैं.'
शुभेंदु का काफिला निकलने के बाद TMC समर्थकों का हंगामा
नंदीग्राम में शुभेंदु और ममता बनर्जी आमने सामने है. यहां से शुभेंदु के काफिला के निकलने के बाद टीएमसी समर्थकों ने हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की. समर्थकरों ने 'शुभेंदु गो बैक' के नारे भी लगाए. इस घटना पर शुभेंदु ने कहा है कि बंगाल में जंगलराज चल रहा है.
नंदीग्राम में मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला
नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला किया गया है. इस हमले पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "ये पाकिस्तानियों का काम है, 'जय बंगला' बांग्लादेश का नारा है. उस बूथ पर एक विशेष समुदाय के मतदाता हैं, जो ऐसा कर रहे हैं."
नंदीग्राम चुनाव: ममता बनर्जी दिनभर रहेंगी ‘वार रूम’ में..
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट के लिए हो रहे मतदान के दौरान रेयापाड़ा इलाके में अपने 'वार रूम' में रहने का फैसला किया है. नंदीग्राम सीट पर ममता और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बनर्जी इस हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट में मतदान पर नजर रख रही हैं. इस बीच, स्थानीय तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों में उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
TMC नेता और अभिनेत्री सयंतिका ने EVM खराब होने की शिकायत की
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में टीएमसी उम्मीदवार और अभिनेत्री सयंतिका बनर्जी ने दो पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की है. उन्होंने इसमें गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
असम चुनाव: बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंचीं, हालात शांतिपूर्ण

असम में 39 सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने आ रही हैं. लोगों को मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करने समेत कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते देखा गया. यहां हालात शांतिपूर्ण बने हुए हैं. 73.44 लाख से अधिक मतदाता 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. बराक घाटी, पर्वतीय जिलों और मध्य तथा निचले असम में 13 जिलों के 10,592 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है.


बंगाल में अबतक 29 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में इस समय तक 37.42 फीसदी मतदाता हुआ है.
तृणमूल कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या, सात लोग गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान शुरू होने से पहले आज तड़के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उत्तम दोलुई (48) कुछ लोगों के साथ जिले में केशपुर इलाके के हरिहरपुर में एक स्थानीय क्लब में थे, तभी करीब 10-15 लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से कथित रूप से हमला कर दिया.
असम में पीएम मोदी लाइव
असम के कोकराझार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. यहां पीएम मोदी ने कहा, 'असम में पहले चरण की वोटिंग में असम के लोगों ने NDA को भरपूर आशीर्वाद दिया है. पहले चरण की वोटिंग में असम ने डबल इंजन की सरकार की भव्य विजय पर मोहर लगा दी है. पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है. उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर रेड कार्ड दिखा दिया गया है.'
West Bengal Election Phase 2 Vote Percentage: बंगाल में अबतक 29 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11.17 बजे तक असम में 21.71 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में इस समय तक 29.27 फीसदी मतदाता हुआ है.
विश्व भारती के कुलपति ने तृणमूल नेता पर धमकी देने का लगाया आरोप
विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है. चक्रवर्ती ने स्थानीय समाचार पत्रों की खबरें संलग्न करते हुए आरोप लगाया कि मंडल ने उन्हें 'ऐसा सबक सिखाने की धमकी दी, जिसे वह जीवन में कभी नहीं भूलेंगे.' उन्होंने 24 मार्च को लिखे पत्र में कहा, 'मैं आपके संज्ञान में यह बात लाना चाहता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने चुनाव के बाद मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.'

सुबह 11 बजे तक बंगाल और असम में कितनी हुई वोटिंग
सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में करीब 16 फीसदी और असम में 11 फीसदी मतदान हो चुका है. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बंगाल में 30 सीटों और असम में 39 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'असम और बंगाल में आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है. सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत बनाएं.'
पश्चिम बंगाल के केशपुर में बूथ संख्या-173 पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट की पिटाई की. पोलिंग एजेंट को अस्पताल ले जाया गया है. बीजेपी नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ भी की गई.

पोलिंग बूथ पर पहुंचे शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल में डेबरा के एक मतदान केंद्र के पास हंगामा हुआ है. मौके पर सुरक्षाबल मौजूद है एक मतदाता ने बताया, "बाहर से जो पार्टी आई है वो लोग अपने गुंडे को लेकर आए हैं. वो लोग यहां आकर झगड़ा कर रहे हैं. हम लोग तो यहां के वोटर है हम लोग यहां अशांति क्यों करेंगे." पुलिस ने डेबरा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में ले लिया है.
नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी ने डाला वोट
बंगाल की नंदीग्राम सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने अपना वोट डाल दिया है. शुभेंदु बाइक पर बैठकर नंदीग्राम के पोलिंग बूथ पर पहुंचे. उनके साथ सुरक्षाबल भी मौजूद था. नंदीग्राम बंगाल चुनाव की सबसे हाईप्रोफाइल सीट है. यहां शुभेंदु के सामने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी हैं.
पोलिंग बूथ पर पहुंचे शुभेंदु अधिकारी
बंगाल की सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर अपना वोट डालने के लिए बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं. यहां शुंभेंदु ने एक बार फिर दावा किया है कि नंदीग्राम उनका गढ़ है ममता का नहीं.
असम के मतदान केंद्र संख्या 26 पर वोटिंग में देरी
ईवीएम की खराबी के कारण असम में नगांव के नोवग लॉ कॉलेज में मतदान केंद्र संख्या 26 पर मतदान में देरी हो रही है. हालांकि बाकी जगह लोग लंबी-लंबी कतार में खड़े हैं. दूसरे चरण में असम की 39 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
पश्चिम बंगाल: बांकुरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं, लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
पश्चिम बंगाल: बांकुरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं, लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
अब दक्षिण 24 परगना में हिंसा की खबर आई
बंगाल के दक्षिण 24 पहरगना में वोटिंग से पहले हिंसा की खबर आई है. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला होने की बात कही जा रही है. इस हमला का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है.


बंगाल और असम में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू
बंगाल में 30 और असम में 39 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. काफी संख्या में लोग पहले ही बूथ पर लाइन लगाकर खड़े हो गए थे. बंगाल में ये वोटिंग दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर और बांकुरा जिले में हो रही है.


वोटिंग शुरू होने से पहले बंगाल में हिंसा
बंगाल में वोटिंग शुरू होने से पहले ही हिंसा की खबर आने लगी है. ये हिंसा पश्चिमी मिदनापुर के केशपुर के एक बूथ में हुई है. आरोप है कि बीजेपी के एजेंट को बूथ के अंदर बैठने से रोके जाने पर झड़प हुई है.
बड़ी मात्रा में पैसा बांट रहे बीजेपी नेता: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी नेता चुनाव नतीजों को प्रभावित करने के लिए बड़ी मात्रा में रुपये बांट रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की अपील की है. वहीं बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया कि नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने अलग-अलग स्थानों पर अपराधियों को शरण दी हुई है.
नंदीग्राम में रजिस्टर्ड 2.75 लाख मतदाता
नंदीग्राम में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए बंगाल में मुख्य निर्वाचन कार्यालय के ऑफिस में एक विशेष सेल का गठन किया गया है. कुल मतदान केंद्रों में से 75 फीसदी की वेबकास्टिंग होगी, जिसका अर्थ है कि नंदीग्राम के 267 बूथों पर कई कैमरे लगाए गए हैं. नंदीग्राम में रजिस्टर्ड 2.75 लाख मतदाताओं में से लगभग 62,000 अल्पसंख्यक मतदाता हैं.
नंदीग्राम में सुरक्षा चाक-चौबंद
आज सबकी निगाहें पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम पर टिकी हुई हैं. यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सीआरपीएफ की 22 कंपनियों को 355 मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है. यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधा मुकाबला है. इस सीट पर दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
नंदीग्राम में धारा 144 लागू
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी. इसके अलावा ईसी ने एक हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में निगरानी भी की जा रही है. निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए जो लोग नंदीग्राम के मतदाता नहीं हैं उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है.

बैकग्राउंड

WB Election 2021 Voting LIVE: पश्चिम बंगाल में आज दूसरे फेज का चुनाव हो रहा है. पश्चिम बंगाल के 4 जिलों में 30 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जबकि असम के 13 जिलों की 39 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. बंगाल के ये चार जिले हैं, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर और बांकुरा. नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच हाई वोल्टेज चुनावी प्रचार हुआ. ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम में कई दिनों तक जमीं रहीं वहीं शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में अमित शाह से लेकर तमाम बीजेपी के नेताओं ने प्रचार किया.


बंगाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: पहले चरण में पश्चिम बंगाल में 84.13 फीसदी मतदान हुए थे. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 171 उम्मीदवारों की भाग्य परीक्षा है. वोटरों की संख्या है 75 लाख 94 हजार 549. कुल बूथ की संख्या है 10 हजार 620. चुनाव आयोग की सूत्र के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी बूथों को संवेदनशील माना जा रहा है. पहले चरण के चुनाव की तरह ही दूसरे चरण में भी सुरक्षा पर कड़ी नजर है. बांकुरा, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना को मिलाकर कुल 651 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनाती की गई है. पूर्वी मिदनापुर में 199 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया गया है. पश्चिम मिदनापुर में 210 कंपनी सेंट्रल फोर्स रहेगी. दक्षिण 24 परगना में 170 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान चुनाव के दौरान तैनात हैं और बांकरा की 8 सीटों के लिए 72 कंपनी सेंट्रल फोर्स रहेगी.


नंदीग्राम में कुल 355 बूथ के लिए 22 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात की गई हैं. नंदीग्राम में क्विक रिस्पांस टीम के साथ हर बूथ में माइक्रो आब्जर्वर भी रहेंगे. यहां 75 फीसदी बूथ पर वेब कास्ट के माध्यम से सर्वेइलैंस किया जाएगा. इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों को कहा गया है कि नंदीग्राम में चुनाव के दौरान को समस्या ना हो इसपर खास ध्यान रखा जाए. मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक का है. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 21, कांग्रेस को 3, सीपीएम को 4, सीपीआई को 1 और बीजपी को 1 सीट मिली थी जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 30 सीटों में टीएमसी 18 और बीजेपी 12 सीटों पर आगे थी.


असम में दूसरे चरण के चुनाव में पांच मंत्री


असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 39 सीटों पर हो रहे हैं. मतदान में पांच मंत्रियों, उपाध्यक्ष और कुछ अहम विपक्षी नेताओं के राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा. इस चरण में 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


इस चरण में सत्तारूढ़ बीजेपी 34 सीटों पर ताल ठोक रही है जबकि उसकी सहयोगी पार्टियां असम गण परिषद एवं यूनाईटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल क्रमश: 6 और 3 सीटों पर जोर-आजमाइश कर रही हैं. हालांकि पाठरकांडी और अल्गापुर में बीजेपी और असम गण परिषद के बीच दोस्ताना मुकाबला है. माजबात और कलैगांव में भी बीजेपी और यूपीपीएल के बीच दोस्ताना संघर्ष है.


महागठबंधन से जुड़ी कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि एआईयूडीएफ सात एवं बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट चार सीटों पर विरोधी दलों से दो दो हाथ करेंगी. नवगठित असम जातिया परिषद 19 सीटों पर चुनाव मैदान में है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.