1. पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान आज बंपर वोटिंग हुई. असम में शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने तक 72.14 फीसदी मतदान हुआ. बंगाल में छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच शाम 6 बजे तक 79.79 फीसदी वोटिंग हुई. बता दें कि बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर आज मतदान हुआ है. https://bit.ly/3tXWk4f
2. पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच आज पांच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. बांग्लादेश में बन रहे रूपपुर परमाणु पावर प्लांट के इंफ्रास्ट्रक्चर डॉवलपमेंट में भारत की अधिक भागीदारी और दोनों देशों के बीच हल्दीबाड़ी-चिलघाटी रेल रुट पर नई मिताली एक्सप्रेस ट्रेन का एलान किया गया. https://bit.ly/3rugWPM
3. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं. यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है. https://bit.ly/3dfGLOw
4. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. 27 मार्च से रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक धारा 144 लागू रहेगी. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ लगने वाले जुर्माने को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया गया और सड़क पर थूकने पर अब 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. मॉल, सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. https://bit.ly/3fnpshc
5. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस के टीके कोवोवैक्स का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस टीके को इस साल सितंबर तक उतारा जा सकता है. अगस्त, 2020 में अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक ने सीरम इंस्टिट्यूट के साथ लाइसेंस करार की घोषणा की थी. https://bit.ly/3fgApkI
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.