पश्चिम बंगाल के आसनसोल में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के बीच यहां पर हिंसा की खबर है. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोगों ने हमपर हमला किया और काफिले पर पत्थर फेंके गए हैं. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी जितनी भी कोशिश कर लें, जीत बीजेपी को ही मिलेगी.
आसनसोल में मंगलवार को सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आसनसोल में 15 लाख मतदाता हैं. सेंट्रल फोर्स की 63 कंपनियों को यहां पर तैनात किया गया है. शाम 6.30 बजे तक लोग अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की थी. 2021 में उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया. वह बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं. टीएमसी ने आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है, जहां हिंदी भाषी आबादी काफी है. बीजेपी ने आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्र पॉल को उम्मीदवार बनाया है.
आसनसोल सीट पर कब किस पार्टी ने दर्ज की जीत
1957 से 1967 तक आसनसोल लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में थी. 1967 से 1971 तक लोकसभा क्षेत्र संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के नियंत्रण में था. 1971 से 1980 तक सीपीआई (एम) ने इस सीट पर कब्जा कर लिया. इससे पहले कि कांग्रेस ने वापसी की और 1989 तक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र का आयोजन किया.
1989 से 2014 तक यह सीट सीपीआई (एम) की थी. 2014 के आम चुनावों में बीजेपी ने पहली बार इस सीट पर जीत दर्ज की, जब बाबुल सुप्रियो आसनसोल से चुने गए. सुप्रियो ने 2019 में फिर से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की, जिसके बाद वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री भी बने.
हालांकि, पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद सुप्रियो ने बीजेपी छोड़ दी और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. आसनसोल लोकसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया, जिससे उपचुनाव जरूरी हो गया.
ये भी पढ़ें- कश्मीर का रोना रोने वाले पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ को राजनाथ सिंह ने अमेरिका की धरती से दिया ये संदेश
बैंक फ्रॉड मामले में CBI को बड़ी सफलता, नीरव मोदी के सहयोगी को काहिरा से लाई वापस