West Bengal Election 2021 Voting LIVE: बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक करीब 80 फीसदी हुआ मतदान
West Bengal Election 2021 First Phase Voting LIVE Updates: पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. दोनों राज्यों में पहले चरण में मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से ज्यादा है. बंगाल के पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बंगाल में चुनाव से संबंधित हर अपडेट यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए...
LIVE
Background
West Bengal Election 2021 First Phase Voting LIVE Updates: पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. आज पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर और असम की 47 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया और शाम 6:30 बजे तक चलेगा. जबकि असम में शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
बंगाल में पहले चरण की 30 सीटें आदिवासी बहुल पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम, पूर्वी मेदिनीपुर (भाग-1) और पूर्वी मेदिनीपुर (भाग-2) जिलों में फैली हुई हैं. ये वो क्षेत्र हैं जिन पर एक वक्त पर लेफ्ट पार्टियों का प्रभाव माना जाता था. पश्चिम बंगाल में पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 191 में से 19 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं 2 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी कुल संपत्ति 500 रुपये बताई गई है. बात की जाए असम की तो 47 सीटों पर होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 295 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण के लिए कुल 269 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे जिनमें 10 उम्मीदवारों के कागजात रद्द हो गए. जबकि 16 ने नामांकन वापस ले लिया था. इन 269 उम्मीदवार में से 13 महिला उम्मीदवार भी हैं.
असम के 12 जिलों की 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. ये जिले हैं- तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर, नागांव. पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटो पर वोट डाले जाने हैं. पुरुलिया जिले की सभी 9 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें 7 सीटें टीएमसी के खाते में है और दो कांग्रेस के खाते में है- बंदवान (एसटी), बलरामपुर, बाघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, मानबाजार (एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी).
असम के 12 जिलों की 47 सीटों पर वोट डाले जाने हैं- तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर, नागांव. पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटो पर वोट डाले जाने हैं.
पूर्वी मेदिनीपुर की 16 में से 7 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिम मेदिनीपुर की 18 सीटों में से 8सीटों पर वोट डाले जाएंगे- डांटन, खडगपुर, सलबानी, मेदिनीपुर, केशियारी, गरबेटा. झारग्राम की सभी चार सीटों पर वोट डाले जाएंगे- झारग्राम, गोपी बल्लभपुर, नयाग्राम, बिनपुर. बांकुरा की 11 में से 4 सीटों पर चुनाव है- सालतोडा, छतना, रानीबुंध, रायपुर.
ये भी पढ़ें-
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले TMC ऑफिस में विस्फोट, तीन घायल
ममता बनर्जी बोलीं- पीएम मोदी की बढ़ती दाढ़ी देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति के विपरीत