West Bengal Election 2021 Voting LIVE: बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक करीब 80 फीसदी हुआ मतदान

West Bengal Election 2021 First Phase Voting LIVE Updates: पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. दोनों राज्यों में पहले चरण में मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से ज्यादा है. बंगाल के पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बंगाल में चुनाव से संबंधित हर अपडेट यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Mar 2021 06:14 PM
पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है. शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 79.79 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें पूर्वी मिनापुर ज़िले में 82.51 फीदसी, झाड़ग्राम में 80.55 फीसदी, पश्चिमी मिदनापुर में 80.12 फीसदी, पुरुलिया में 77.07 फीसदी और बांकुड़ा में 79.90 फीसदी मतदान हो चुका है.
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत आज 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक बंगाल की 30 सीटों पर आज शाम पांच बजे तक 77.99 फीसदी मतदान हुआ है. पहले चरण में वोटरों में ज़बरस्त उत्साह देखा जा रहा है.
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम ममता बनर्जी पर निशादा साधा. उन्होंने कहा, "ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है. ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं. अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं."
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक 70.12 फीसदी वोटिंग हुई है, जिसमें पूर्वी मेदिनीपुर जिले में 72.38 फीसदी, पश्चिमी मेदिनीपुर में 68.76 फीसदी, झाड़ग्राम में 72.10 फीसदी, पुरुलिया में 69.24 फीसदी और बांकुड़ा में 68.03 फीसदी मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने खड़गपुर में कहा कि यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं. यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है. बता दें कि पीएम मोदी बांग्लादेश के दौरे पर हैं और बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर पश्चिम बंगाल चुनाव में भारी पैसा झोंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी कीमत पर सत्ता में आने के लिए वहां बड़ी धनराशि खर्च कर रही है.
पश्चिम बंगाल में मतदाताओं में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 30 सीटों पर हो रहे मतदान में दोपहर तीन बजे तक 55.27 फीसदी मतदान हुआ है.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 6 सालों में ये पहला चुनाव है, जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया. चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने के बाद उन्होंने कहा, "हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी."
बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कोंताई में मतदान किया. आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. हाल ही में शिशिर भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कोंताई में मतदान किया. आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. हाल ही में शिशिर भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
बंगाल में दोपहर 2 बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में दोपहर 2 बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं असम में 45.24 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
बिना मास्क के दिखे मतदाता
कोरोना वायरस के फिर से फैलने के बावजूद ज्यादातर मतदाताओं और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को बिना मास्क लगाए देखा जा रहा है. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मास्क दिए गए जबकि ज्यादातर जगहों पर सैनेटाइजर और पॉलिथीन दस्ताने दिए गए. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा.
कांठी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन
पूर्व मेदिनीपुर के कांठी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं ने EVM मशीनों में खराबी आने पर एक मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने माजना में मतदान केंद्र के बाहर सड़क बाधित की और आरोप लगाया कि वीवीपीएटी पर्चे में दिख रहा है कि उन्होंने जिस पार्टी के लिए मतदान किया है, उसके बजाए मत किसी अन्य पार्टी को पड़ा है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हालात को नियंत्रण में करने के लिए घटनास्थल पर केंद्रीय बलों का एक दल तैनात किया गया है.
बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 40.73 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.73 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं असम में 37.06 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
चुनाव आयोग से मिला TMC प्रतिनिधिमंडल
TMC नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की. टीएमसी नेचा सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, "बीजेपी ने एक ज्ञापन सौंपकर बूथ एजेंटों की नियुक्ति की व्यवस्था को बदलने का अनुरोध किया था. जहां कहां गया था कि एजेंट को संबंधित बूथ का मतदाता होना चाहिए और किसी भी बूथ पर किसी को भी अनुमति देनी चाहिए. लेकिन ये नई प्रणाली हमें स्वीकार नहीं है. हम मांग करते हैं कि अगले चरण से बूथ एजेंट संबंधित मतदान केंद्र का स्थानीय व्यक्ति होना चाहिए. सीईओ ने हमें इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है.'
पूर्वी मिदनापुर में अभी तक सबसे ज्यादा वोटिंग
पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में 30 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 36.09 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग पूर्वी मिदनापुर (38.89 फीसदी) में हुई है. इसके अलावा पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा में क्रमश: 35.50 फीसदी, 37.07 फीसदी, 33.58 फीसदी, 36.38 फीसदी वोट पड़े.
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में झाड़ग्राम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. दिलीप घोष विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के भाई पर हमला
सुबह शुभेंदु अधिकारी के भाई ने टीएमसी पर आरोप लगाया था. अब उनकी कार पर हमला हुआ है. कुछ लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट भी की है. ड्राइवर को कुछ चोटें भी आई हैं. उनकी गाड़ी का शीशा चारों तरफ से टूट गया है.
राहुल गांधी ने कहा- बांटने वाली ताकतों के खिलाफ वोट करें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों के विरूद्ध’ वोट करें. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "लोकतंत्र मजबूत करने के लिए बांटने वाली ताकतों के विरुद्ध अपना वोट जरूर डालें. जय हिंद!"
बंगाल में सुबह 11 बजे तक 24.61 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 36.09 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं असम में 25.88 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
टीएमसी और बीजेपी चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
बंगाल में टीएमसी ने चुनाव आयोग की एप में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल 12 बजे चुनाव से शिकायत करने जाएगा. वहीं बीजेपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला किया जा रहा है. इसकी शिकायत बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग से शिकायत करने जाएंगे.
30 मार्च को नंदीग्राम में अमित शाह का रोड शो
1 अप्रैल को बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. इससे एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नंदीग्राम में रोड शो करेंगे. नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है. शुभेंदु हाल ही में टीएमसी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस सीट पर शुभेंदु का मुकाबला टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से है. शुभेंदु के समर्थन में अमित शाह नंदीग्राम में रोड शो करेंगे.
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग से की शिकायत
टीएमसी ने चुनाव आयोग से वोटिंग को लेकर शिकायत की है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को एक ईमेल किया है. उन्होंने कहा, सुबह 9.13 मिनट पर जानकारी दी थी कि कांथी दक्षिण और उत्तर में 18 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. फिर 4 मिनट के बाद कैसे 10 फीसदी से थोड़ा ज़्यादा दिखाया गया.
बंगाल में सुबह 9 बजे तक 7.72 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 7.72 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं असम में 8.84 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
Bengal Chunav Voting: TMC के 10 सांसद 12 बजे चुनाव आयोग से मिलेंगे
तृणमूल कांग्रेस के 10 सांसद आज कुछ गंभीर मुद्दों को लेकर राज्य चुनाव आयोग के पास जाएंगे. दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग से मीटिंग के बाद सभी सांसद मीडिया से भी बात कर सकते हैं.
सुशांत घोष पर हमले के आरोप में एक गिरफ्तार
बंगाल में चुनाव के साथ-साथ हिंसा का दौर भी जारी है. पश्चिमी मिदनापुर के सालबोनी में माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष पर हमले के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घोष ने हमले का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया है.
Bengal Chunav Voting: आरोप- वोटर्स को रोकने के लिए TMC आतंकवादी का सहारा ले रही
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने भाई ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने आतंकवादी को काम पर लगाया है. आरोप है कि ये आतंकवादी वोटर्स और अधिकारियों को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने बूथ नंबर 149 का जिक्र भी किया है.
CPM उम्मीदवार पर हमला, TMC पर लगा आरोप
बंगाल में पूर्वी मिदनापुर के बाद अब पश्चिमी मिदनापुर से हिंसा की खबर आ रही है. पश्चिमी मिदनापुर के एक मतदान क्षेत्र में सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. पहले एक शख्स ने सुशांत घोष को धक्का दिया. इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और भीड़ सीपीएम उम्मीदवार की गाड़ी पर भी हमला किया. सुशांत घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया है.
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर से बीजेपी उम्मीदवार समित दास ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया.
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर से बीजेपी उम्मीदवार समित दास ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया.


दिलीप घोष ने प्रशासन पर सहयोग न करने का लगाया आरोप
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रशासन पर सहयोग न करने का लगाया आरोप है. घोष ने कहा, "पहले चरण में ज्यादातर सीटों पर हमारी बढ़त है. पहले-दूसरे चरण में लगभग सारी सीटें हम जीतेंगे. लेकिन प्रशासन से जिस तरह के सहयोग की उम्मीद थी वह नहीं मिल पा रहा है. कल रात जगह-जगह पर हिंसा हुई. लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है."
पूर्वी मिदनापुर हमले में चार गिरफ्तार
पूर्वी मिदनापुर में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को बम से घायल हो गए थे.


दिलीप घोष की 'शक्ति पूजा'
आज बंगाल में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व (चुनाव) है. इस बीच बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने खड़गपुर के एक मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.
पीएम मोदी दो दिन के बांग्लादेश दौरे पर हैं. लेकिन उन्होंने ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा, "आज से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है. जहां आज वोटिंग है वहां के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें."
बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर वोटिंग जारी

बंगाल और असम की 77 सीटों पर चुनाव शुरू
पश्चिम बंगाल और बंगाल की 77 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. पहले चरण के तहत बंगाल की 30 सीटों पर और असम की 47 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
बंगाल में किन 30 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की इन 30 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग- बंदवान (एसटी), बलरामपुर, बाघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, मानबाजार (एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), पोताशपुर, कांथी उत्रर, बगवानपुर, खेजुरी, कांथी साउथ, रामनगर, इगरा, डांटन, खडगपुर, सलबानी, मेदिनीपुर, केशियारी, गरबेटा, झारग्राम, गोपी बल्लभपुर, नयाग्राम, बिनपुर, सालतोडा, छतना, रानीबुंध, रायपुर.
असम में सीटों का सियासी गणित
असम में 126 विधानसभा सीटें हैं. फिलहाल यहां एनडीए की सरकार है और सर्वानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 60 सीटें जीती थीं. वहीं असम गण परिषद ने 30 सीटों पर चुनाव लड़कर 14 सीटें और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट ने 13 सीटों पर चुनाव लड़कर 12 जीती थीं. कांग्रेस ने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 26 सीटों पर कब्जा किया था. यहां बहुमत के लिए 64 सीटें चाहिए.
बंगाल में सीटों का सियासी गणित
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री हैं. 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.
एक घंटा बढ़ाया गया मतदान का समय
असम में तीन चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 27 मार्च, दूसरे चरण में एक अप्रैल और तीसरे चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम 6 बजे खत्म होगा. कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है.
असम में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
असम की 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. इस चरण में अधिकतर सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा-एजीपी गठबंधन, कांग्रेस नीत विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.
77 विधानसभा सीटों पर चुनाव
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा है, जिनमें से अधिकतर सीटें एक समय नक्सल प्रभावित रहे जंगलमहल इलाके में आती हैं. ऐसे में सबकी निगाहें इस क्षेत्र में होने वाले मतदान पर टिकी हैं. पहले चरण में बंगाल और असम की 77 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. भाजपा जंगलमहल क्षेत्र से अच्छी उम्मीद लगाए बैठी है. साल 2019 में हुए आम चुनाव में इस क्षेत्र की अधिकतर सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी.
असम में मतदान
असम में पहले चरण के मतदान में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हीरेन्द्रनाथ गोस्वामी और असम की प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा की किस्मत दांव पर है. इसके अलावा सत्तारूढ़ भाजपा और असम गण परिषद के कई मंत्रियों की भी किस्मत भी पहले चरण के मतदान के साथ ईवीएम में कैद हो जाएगी.
भारी सुरक्षा के बीच होगी वोटिंग
आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न होगा. चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है जो 7061 मतदानस्थलों पर 10,288 मतदान बूथों पर पहरा दे रही हैं. इन बलों के अलावा रणनीतिक महत्व वाले स्थानों पर राज्य पुलिस को भी तैनात किया गया है.

बैकग्राउंड

West Bengal Election 2021 First Phase Voting LIVE Updates: पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. आज पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर और असम की 47 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया और शाम 6:30 बजे तक चलेगा. जबकि असम में शाम 6 बजे तक मतदान होगा.


बंगाल में पहले चरण की 30 सीटें आदिवासी बहुल पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम, पूर्वी मेदिनीपुर (भाग-1) और पूर्वी मेदिनीपुर (भाग-2) जिलों में फैली हुई हैं. ये वो क्षेत्र हैं जिन पर एक वक्त पर लेफ्ट पार्टियों का प्रभाव माना जाता था. पश्चिम बंगाल में पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 191 में से 19 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं 2 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी कुल संपत्ति 500 रुपये बताई गई है. बात की जाए असम की तो 47 सीटों पर होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 295 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण के लिए कुल 269 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे जिनमें 10 उम्मीदवारों के कागजात रद्द हो गए. जबकि 16 ने नामांकन वापस ले लिया था. इन 269 उम्मीदवार में से 13 महिला उम्मीदवार भी हैं.


असम के 12 जिलों की 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. ये जिले हैं- तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर, नागांव. पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटो पर वोट डाले जाने हैं. पुरुलिया जिले की सभी 9 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें 7 सीटें टीएमसी के खाते में है और दो कांग्रेस के खाते में है- बंदवान (एसटी), बलरामपुर, बाघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, मानबाजार (एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी).


असम के 12 जिलों की 47 सीटों पर वोट डाले जाने हैं- तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर, नागांव. पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटो पर वोट डाले जाने हैं.


पूर्वी मेदिनीपुर की 16 में से 7 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिम मेदिनीपुर की 18 सीटों में से 8सीटों पर वोट डाले जाएंगे- डांटन, खडगपुर, सलबानी, मेदिनीपुर, केशियारी, गरबेटा. झारग्राम की सभी चार सीटों पर वोट डाले जाएंगे- झारग्राम, गोपी बल्लभपुर, नयाग्राम, बिनपुर. बांकुरा की 11 में से 4 सीटों पर चुनाव है- सालतोडा, छतना, रानीबुंध, रायपुर.



ये भी पढ़ें-
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले TMC ऑफिस में विस्फोट, तीन घायल

ममता बनर्जी बोलीं- पीएम मोदी की बढ़ती दाढ़ी देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति के विपरीत

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.