West Bengal Assam Polling: बंगाल में 1 बजे तक 54 फीसदी वोटिंग, असम के आखिरी चरण में 53 फीसदी मतदान
WB Election LIVE, Assam Assembly Election 2021 Voting LIVE: आज पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में 31 सीटों और असम के आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बंगाल के इस चरण में 78 लाख 50 हजार वोटर रजिस्टर्ड हैं जो 205 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे. चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़िए...
LIVE
![West Bengal Assam Polling: बंगाल में 1 बजे तक 54 फीसदी वोटिंग, असम के आखिरी चरण में 53 फीसदी मतदान West Bengal Assam Polling: बंगाल में 1 बजे तक 54 फीसदी वोटिंग, असम के आखिरी चरण में 53 फीसदी मतदान](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2021/04/f1edbb55d9378591163ea0b7303213c7.jpg)
Background
कोलकाता: WB Election LIVE, Assam Assembly Election 2021 Voting LIVE: पश्चिम बंगाल में चुनाव के तीसरे चरण में आज तीन जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. साथ ही असम के तीसरे और आखिरी चरण में बाकी बची 11 जिलों में 40 सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है. आखिरी चरण में नेडा के संयोजक और राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो जाएगी. बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के 3 सहित 12 जिलों की इन सीटों पर वोटिंग हो रही है. तीसरे चरण के दौरान असम के चुनावी मैदान में 25 महिला उम्मीदवार भी हैं.
चुनाव आयोग ने बंगाल के दक्षिण 24 परगना के 307 बूथ को ही संवेदनशील घोषित किया है. दक्षिण 24 परगना की इन सीटों पर चुनाव के दौरान धारा 144 लागू है. जिन 3 जिलों में चुनाव होने है वहां कुल 618 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. दक्षिण 24 परगना के 16 केंद्र में कुल 307 कंपनी सेंट्रल फोर्स तैनात है. हुगली में 167 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल और हावड़ा जिला में 144 कंपनी सेंट्रल फ़ोर्स डिप्लॉय किया गया है. 205 उम्मीदवारों की भाग्य परीक्षा होगी. कुल 10871 बूथों पर मतदान करेंगे 3 जिलों के वोटर्स.
हावड़ा जिला में कुल बूथ की संख्या है 2432 और यहां 7 सीटों पर चुनाव होना है. वहीं हुगली में 8 सीटों पर चुनाव होना है और 2865 बूथ पर मतदाताएं अपना मतदान करेंगे. दक्षिण 24 परगना जो कि तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, यहां कुल 16 सीटों पर चुनाव होना हैं और 5574 बूथ पर मतदाता मतदान करेंगे. 3 जिलों में कुल 78 लाख 52 हजार 425 वोटर्स मतदान करेंगे.
बंगाल में 618 कंपनियां 10871 मतदान केंद्रों पर तैनात
बंगाल के इस चरण में 78.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं, जिन्हें 205 उम्मीदवारों के राजनीतिक तकदीर का फैसला करना है. उनमें बीजेपी नेता स्वप्न दासगुप्ता, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री आशिमा पात्रा, माकपा नेता कांति गांगुली प्रमुख नेता हैं. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और उसके वास्ते केंद्रीय बलों की 618 कंपनियों को 10871 मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है. चुनाव आयोग ने सारे मतदान केंद्रों को ‘संवेदनशील’ के रूप में पहचान की है. केंद्रीय बलों की मदद के लिए राज्य पुलिस बलों को भी रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
बंगाल चुनाव में किसके कहने पर ममता बनर्जी की पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंची हैं जया बच्चन? खुद बताया
Bengal Election 2021: हुगली में ममता की हुंकार, कहा- एक पैर पर बंगाल तो दो पैरों पर जीतूंगी दिल्ली
TMC नेता के घर EVM मिलने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'बंगाल में सारे चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में होते हैं इसलिए पिछले पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी 20,000 सीटों से जीती थी. यहां चुनाव का मतलब हिंसा होती है जो दर्शाता है कि बंगाल में कानून की स्थिति खराब होती जा रही है.'
बंगाल के तीसरे चरण में 1 बजे तक 53.89 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं असम के तीसरे और आखिरी चरण में 53.23 फीसदी मतदान हुआ है.
कूच बिहार में पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी, आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते. सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते.'
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पीएम मोदी ने कहा, '2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा. बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है. दीदी कहती हैं कि सारे मुसलमान एक हो जाओ. सब टीएमसी को वोट दो, लेकिन अब मुसलमान ही आपसे दूर हो गए हैं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)