West Bengal Assam Polling: बंगाल में 1 बजे तक 54 फीसदी वोटिंग, असम के आखिरी चरण में 53 फीसदी मतदान
WB Election LIVE, Assam Assembly Election 2021 Voting LIVE: आज पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में 31 सीटों और असम के आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बंगाल के इस चरण में 78 लाख 50 हजार वोटर रजिस्टर्ड हैं जो 205 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे. चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़िए...
TMC नेता के घर EVM मिलने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'बंगाल में सारे चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में होते हैं इसलिए पिछले पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी 20,000 सीटों से जीती थी. यहां चुनाव का मतलब हिंसा होती है जो दर्शाता है कि बंगाल में कानून की स्थिति खराब होती जा रही है.'
बंगाल के तीसरे चरण में 1 बजे तक 53.89 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं असम के तीसरे और आखिरी चरण में 53.23 फीसदी मतदान हुआ है.
कूच बिहार में पीएम मोदी ने कहा, 'दीदी, आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते. सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते.'
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पीएम मोदी ने कहा, '2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा. बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है. दीदी कहती हैं कि सारे मुसलमान एक हो जाओ. सब टीएमसी को वोट दो, लेकिन अब मुसलमान ही आपसे दूर हो गए हैं.'
बंगाल के तीसरे चरण में सुबह 12 बजे तक 34.71 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं असम के तीसरे और आखिरी चरण में 33.18 फीसदी मतदान हुआ है.
बंगाल के आरमबाग में अब बीजेपी और टीएमसी समर्थकों में टकराव शुरू हो गया है. इस घटना पर आरमबाग से टीएमसी उम्मीदवार सुमाता मोंडल ने कहा, 'यहां अरंडी-1 क्षेत्र में हम अल्पसंख्यक, एससी वोटर्स हैं, जो ममता बनर्जी को पसंद करते हैं. बीजेपी के गुंडों ने कल रात महिला मतदाताओं को धमकाया और प्रताड़ित किया.'
असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुवाहाटी में मतदान किया. वहीं, इससे पहले तमिलनाडु में अभिनेता विजय ने चेन्नई के नीलंकरई के वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल में मतदान किया और बीजेपी उम्मीदवार खुशबू सुंदर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. वे थाउजेंड लाइट्स विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं.
असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुवाहाटी में मतदान किया. वहीं, इससे पहले तमिलनाडु में अभिनेता विजय ने चेन्नई के नीलंकरई के वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल में मतदान किया और बीजेपी उम्मीदवार खुशबू सुंदर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. वे थाउजेंड लाइट्स विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में हमारे कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जाती हैं. उन पर और उनके परिवार पर हमले होते हैं. देश के लिए जीना-मरना, एक विचारधारा को लेकर अड़े रहना, ये बीजेपी के कार्यकर्ता की विशेषता है. वहीं वंशवाद और परिवारवाद का हश्र भी 21वीं सदी का भारत देख रहा है.'
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि उलुबेरिया में TMC नेता गौतम घोष के घर से 4 EVM और 4 वीवीपैट मशीन जब्त हुए हैं. ये मशीन इलेक्शन ड्यूटी पर रखी कार से आए थे. आज वहां चुनाव है, इसलिए चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई कर उस मशीन को उपयोग न करने को कहा है, संबंधित अधिकारी को सस्पेंड किया है. इसमें जांच होने की आवश्यकता है इसलिए हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि वो खुद इसकी जांच करे और कड़ी कार्रवाई करे, क्योंकि ये चुनाव प्रक्रिया के साथ एक तरह से धांधली है.
बंगाल के तीसरे चरण में सुबह 10 बजे तक 14.62 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं असम के तीसरे और आखिरी चरण में 12.83 फीसदी मतदान हुआ है.
बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने TMC पर निशाना साधते हुए कहा कि EVM पर विश्वास भी नहीं है और EVM घर पर रख भी रहे हैं. TMC जानती हैं कि वो हार चुकी है और अब यह सब बदमाशी कर के जीतिने की कोशिश कर रही हैं. दरअसल, हावड़ा के उलूबेरिया नॉर्थ में TMC के एक नेता के घर से ईवीएम और वीवीपैड बरामद की गई है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.
बंगाल के तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 4.88 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं असम के तीसरे और आखिरी चरण में 0.93 फीसदी मतदान हुआ है.
बंगाल के मोगराहाट में ISF और टीएमसी के कार्यकर्ता आमने सामने हैं. मोगराहाट में दोनों पार्टियों के उम्मीदवार के बीच कहा सुनी हो गई है. आपसी विवाद के बाद दोनों उम्मीदवार वहीं बूथ के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलीं है. इस मामले में सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. यह आरक्षित ईवीएम थी जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बंगाल के तीसरे चरण में टीएमसी मजबूत है. लेकिन वोट शेयर का गणित समझें तो बीजेपी भी इस मुकाबले में टक्कर देगी. 2016 में टीएमसी का वोट शेयर करीब 50 प्रतिशत था जो 2019 में बढ़ कर 51 प्रतिशत हो गया लेकिन 2016 में लेफ्ट का जो 27.2 और कांग्रेस का 9.7 प्रतिशत वोट शेयर था उसमें खासा गिरावट आयी है और 2019 में लेफ्ट 6.7 और कांग्रेस 1.6 प्रतिशत वोट शेयर ही हासिल कर पायी. उधर बीजेपी का वोट शेयर जहां 2016 में 6.9 प्रतिशत था वो 2019 में बढ़कर 37.5 प्रतिशत हो गया.
आज बंगाल में जिन 31 सीटों पर मतदान हो रहे हैं पिछले विधानसभा चुनाव में उनमें से 29 सीटों पर टीएमसी की जीत हुई थी. एक पर कांग्रेस और एक पर लेफ्ट जीता था. लोकसभा चुनाव की बात करें तो तब भी 29 सीटों पर टीएमसी के पास ही बढ़त थी और 2 पर बीजेपी आगे थी.
पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर से बीजेपी उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता ने कहा है कि इस बार का चुनाव एक नया अनुभव है, लेकिन मैं आश्वस्त हूं. मुझे अपना आत्मविश्वास दिखाना जरूरी नहीं है. मुझे लोगों से खूब समर्थन मिल रहा है. मुझे लगता है कि मैं जीत जाऊंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है.
बंगाल में हावड़ा के बागान में टीएमसी बूथ अध्यक्ष पर बीती रात तेजधार हथियार से हमला किया गया. फिलहाल उनका उलूबेरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. टीएमसी ने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी ने सभी आरोपों से इनकार किया है. वहीं दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती के एक घर से बम बरामद किया गया है और कल रात इस मामले में एक को हिरासत में लिया गया है.
बंगाल के उलुबेरिया में बीजेपी ने दावा किया है कि टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से कई ईवीएम बरामद हुईं हैं. बीजेपी का आरोप है कि गौतम घोष ने संप्रदाय अधिकारी के साथ मिलकर मशीनें अपने घर पर रखीं थीं. स्थानीय लोगों ने घर और सेक्टर अधिकारियों को इकट्ठा किया. पुलिस और केंद्रीय बल ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया. फिलहाल इलाके में तनाव है.
बैकग्राउंड
कोलकाता: WB Election LIVE, Assam Assembly Election 2021 Voting LIVE: पश्चिम बंगाल में चुनाव के तीसरे चरण में आज तीन जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. साथ ही असम के तीसरे और आखिरी चरण में बाकी बची 11 जिलों में 40 सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है. आखिरी चरण में नेडा के संयोजक और राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो जाएगी. बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के 3 सहित 12 जिलों की इन सीटों पर वोटिंग हो रही है. तीसरे चरण के दौरान असम के चुनावी मैदान में 25 महिला उम्मीदवार भी हैं.
चुनाव आयोग ने बंगाल के दक्षिण 24 परगना के 307 बूथ को ही संवेदनशील घोषित किया है. दक्षिण 24 परगना की इन सीटों पर चुनाव के दौरान धारा 144 लागू है. जिन 3 जिलों में चुनाव होने है वहां कुल 618 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. दक्षिण 24 परगना के 16 केंद्र में कुल 307 कंपनी सेंट्रल फोर्स तैनात है. हुगली में 167 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल और हावड़ा जिला में 144 कंपनी सेंट्रल फ़ोर्स डिप्लॉय किया गया है. 205 उम्मीदवारों की भाग्य परीक्षा होगी. कुल 10871 बूथों पर मतदान करेंगे 3 जिलों के वोटर्स.
हावड़ा जिला में कुल बूथ की संख्या है 2432 और यहां 7 सीटों पर चुनाव होना है. वहीं हुगली में 8 सीटों पर चुनाव होना है और 2865 बूथ पर मतदाताएं अपना मतदान करेंगे. दक्षिण 24 परगना जो कि तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, यहां कुल 16 सीटों पर चुनाव होना हैं और 5574 बूथ पर मतदाता मतदान करेंगे. 3 जिलों में कुल 78 लाख 52 हजार 425 वोटर्स मतदान करेंगे.
बंगाल में 618 कंपनियां 10871 मतदान केंद्रों पर तैनात
बंगाल के इस चरण में 78.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं, जिन्हें 205 उम्मीदवारों के राजनीतिक तकदीर का फैसला करना है. उनमें बीजेपी नेता स्वप्न दासगुप्ता, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री आशिमा पात्रा, माकपा नेता कांति गांगुली प्रमुख नेता हैं. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और उसके वास्ते केंद्रीय बलों की 618 कंपनियों को 10871 मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है. चुनाव आयोग ने सारे मतदान केंद्रों को ‘संवेदनशील’ के रूप में पहचान की है. केंद्रीय बलों की मदद के लिए राज्य पुलिस बलों को भी रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
बंगाल चुनाव में किसके कहने पर ममता बनर्जी की पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंची हैं जया बच्चन? खुद बताया
Bengal Election 2021: हुगली में ममता की हुंकार, कहा- एक पैर पर बंगाल तो दो पैरों पर जीतूंगी दिल्ली
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -