West Bengal Assembly Bypolls Result 2024: देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं. जहां ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज, बागदा, राणाघाट दक्षिण और मानिकतला सीट पर हुए उपचुनाव में क्लीन स्वीप करते हुए शानदार जीत हासिल की है. इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उपचुनावों में सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी पार्टी की जीत के बाद लोगों का आभार व्यक्त किया.


ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी की जीती गई चार में से तीन सीटें पहले भाजपा की थीं. ममता ने कहा, "चार में से तीन सीटें बीजेपी की थीं, जो अब टीएमसी ने जीत ली हैं. ये जीत जनता की जीत है और मैं लोगों को धन्यवाद देती हूं, हम 21 जुलाई को इस जीत को समर्पित करेंगे." 


जानिए बंगाल से TMC के किन उम्मीदवारों ने लहराया परचम?


चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए घोषित उपचुनाव परिणामों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन ने 10 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने दो विधानसभा सीटों में जीत हासिल की हैं. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस 4 विधानसभा सीटों पर विजयी हुई. जहां टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी रायगंज से, मुकुट मणि अधिकारी रानाघाट दक्षिण से, मधुपर्णा ठाकुर बागदा से और सुप्ती पांडे मानिकतला से विजयी हुए हैं.


रायगंज से कृष्णा कल्याणी ने जीत की दर्ज


पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा से टीएमसी प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी ने जीत हासिल की. कृष्णा ने 50 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की. उन्हें 86 हजार 479 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी मानस कुमार घोष को 36 हजार 402 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मोहित सेनगुप्ता तीसरे नंबर पर रहे.  


मानिकतला से सुप्ति पांडे ने लहराया परचम


वहीं, मानिकतला विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार सुप्ति पांडे ने जीत दर्ज की है. यहां पर बीजेपी ने कल्याण चौबे को अपना उम्मीदवार बनाया था.


बागदा से जीतीं मधुपर्णा ठाकुर


बागदा विधानसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर ने 33 हजार से ज्यादा के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की है मधुपर्णा ठाकुर को 1 लाख 7 हजार 76 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार बिस्वास को 74 हजार 251 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी गौर बिस्वास इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे हैं.  


राणाघाट दक्षिण सीट से TMC के मुकुट मणि अधिकारी जीतें


बंगाल के राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी ने उपचुनाव जीत लिया है. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मुकुट मणि को 39 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है. जहां मुकुट मणि को 1 लाख 13 हजार 522 वोट मिलें. जबकि, बीजेपी कैंडिंडेट को मात्र 74 हजार 485 वोट मिले.


ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee: 'ज्यादा दिन नहीं चलेगी मोदी सरकार, खेला शुरू हो गया', उद्धव-पवार से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का बड़ा दावा