नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है. सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग फरवरी के तीसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयोग 16 या 17 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी देगा कि किस राज्य में कब चुनाव है. इससे पहले चुनाव आयोग की टीम पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर गई थी. इस दौरे पर चुनाव आयोग के सदस्यों ने राज्य की मौजूदा चुनावी स्थिति की जानकारी हासिल की थी.
चुनाव आयोग की टीम 11 या 12 फरवरी को तमिलनाडु का दौरा करेगी. वहीं 13 और 14 फरवरी को केरल और तमिलनाडु पहुंचकर चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी. सूत्रों ने बताया कि 15 फरवरी को चुनाव आयोगी की टीम वापस दिल्ली पहुंच जाएगी.
EC की कोशिश सीबीएसई परीक्षा से पहले खत्म हो चुनाव
चुनाव आयोग की कोशिश है कि सीबीएसई परीक्षा से पहले चुनाव खत्म करवा लिए जाएं. सीबीएसई परीक्षा मई के दूसरे हफ्ते से शुरू हो रहा है. चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग को 27 से लेकर 42 दिनों तक चाहिए होता है. ऐसे में परीक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग फरवरी के तीसरे हफ्ते में तारीखों का एलान कर सकता है.
आपको बता दें कि जिन पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं उसमें पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं तो वहीं, असम में 126, तमिलनाडु में 234, केरल में 140, और पुडुचेरी में 30 सीटें हैं.
कब तक है कार्यकाल
तमिलनाडु में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 24 मई तक है जबकि पश्चिम बंगाल में 30 मई और असम में 31 मई तक है. वहीं केरल में एक जून तक कार्यकाल है जबकि पुडुचेरी में आठ जून तक मौजूदा सरकार का कार्यकाल है. इन पांचो राज्यों में इस दिन तक सरकार गठन लाज़मी है लेकिन अगर किसी कारणवश इन राज्यों में इस दिन तक सरकार नहीं बन पाती है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा.
बंगाल: वित्त मंत्री की जगह आज ममता बनर्जी पेश करेंगी बजट, किसानों के लिए हो सकता है पैकेज का एलान