(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: ममता बनर्जी का नंदीग्राम में रोडशो
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में रोड शो किया. बता दें कि ममता शुभेंदू अधिकारी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.
नंदीग्रामः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नंदीग्राम में विशाल रोडशो किया इस दौरान वह अपने पूर्व सहयोगी और अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. पूरबी मेदिनीपुर जिले की की इस महत्वपूर्ण सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा.
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोडशो में बनर्जी ने रेयापाड़ा खुदीराम मोड़ से ठाकुर चौक तक आठ किलोमीटर लंबा सफर तय किया. इस दौरान वह व्हीलचेयर पर रहीं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती रहीं.
रोडशो में सैकड़ों स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और 'ममता बनर्जी जिंदाबाद' के नारे लगाए. तृणमूल अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वह बृहस्पतिवार को मतदान होने तक नंदीग्राम में ही रहेंगी.
दूसरे चरण के लिए मतदान 30 अप्रैल शाम पांच बजे खत्म होगा. बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम में रोडशो कर सकते हैं.